पटना चंदन मिश्रा हत्याकांड: पांच शूटर्स की हुई पहचान, ‘बादशाह’ गिरोह पर शक की सुई

राजधानी पटना में हुए चर्चित चंदन मिश्रा हत्याकांड की जांच में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मामले में शामिल पांच शूटरों की पहचान कर ली गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस हमले का मुख्य साजिशकर्ता तौसीफ उर्फ बादशाह है, जो इस गैंग का सरगना माना जा रहा है।
कौन है तौसीफ बादशाह?
जानकारी के अनुसार, तौसीफ पटना के प्रतिष्ठित सेंट कैरेन्स स्कूल से पढ़ा हुआ है और वर्तमान में फुलवारी शरीफ इलाके में जमीन की खरीद-फरोख्त का धंधा करता है। वह स्थानीय स्तर पर खुद को ‘बादशाह’ के नाम से मशहूर करता है। पुलिस के मुताबिक, उसका गिरोह सुपारी लेकर हत्या करने के लिए कुख्यात है और चंदन मिश्रा की हत्या भी इसी वजह से कराई गई हो सकती है।
घटना के दिन तौसीफ सफेद प्रिंटेड शर्ट और नीली जींस में देखा गया था और वह टोपी नहीं पहने हुए था, जिससे उसकी पहचान पुख्ता हुई।
अन्य शूटर्स की भी पहचान, लेकिन नाम अभी सार्वजनिक नहीं
तौसीफ के अलावा उसके चार अन्य साथियों की भी पहचान कर ली गई है। हालांकि, सुरक्षा कारणों से अभी तक पुलिस ने उनके नामों को सार्वजनिक नहीं किया है। बताया जा रहा है कि इन सभी आरोपियों का अपराध से पुराना जुड़ाव रहा है।
फुलवारी शरीफ में तेज हुई छापेमारी, कई से पूछताछ
हत्याकांड के खुलासे के लिए पटना पुलिस की कई टीमें अलग-अलग इलाकों में दबिश दे रही हैं। फुलवारी शरीफ क्षेत्र से कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस का मानना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हत्या का मकसद क्या?
हालांकि अब तक हत्या के पीछे की मंशा को लेकर स्पष्टता नहीं आई है, लेकिन पुलिस को शक है कि चंदन मिश्रा की हत्या किसी आपसी दुश्मनी या आर्थिक लेन-देन से जुड़ी सुपारी किलिंग हो सकती है। इस एंगल पर भी जांच जारी है।
क्या बोले अधिकारी?
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस हत्याकांड में शामिल शूटरों की पहचान एक अहम मोड़ है। तकनीकी साक्ष्यों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफाश किया जाएगा। पुलिस का दावा है कि कुछ दिन के भीतर गिरोह के सभी सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Bihar News: नीतीश सरकार ने किया बड़ा एलान, ग्रामीण विकास के लिए 11,346 सड़कों और 730 पुलों का शिलान्यास