Search
Close this search box.

जदयू जिलाध्यक्ष विश्राम प्रसाद का हालचाल जानने पहुंचे मंत्री श्रवण कुमार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के जिलाध्यक्ष विश्राम प्रसाद का स्वास्थ्य इन दिनों नासाज चल रहा है। हाल ही में उन्होंने दिल (हृदय) का शल्य चिकित्सा कोलकाता में करवाई है और चिकित्सकों के निर्देशानुसार अब घर पर आराम कर रहे हैं।

बिहार सरकार के माननीय मंत्री श्रवण कुमार के जमशेदपुर आगमन के दौरान जब उन्हें जिलाध्यक्ष विश्राम प्रसाद के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी मिली, तो वे तुरंत उनका हालचाल जानने उनके आवास पर पहुंचे। इस दौरान जदयू के कई अन्य नेता और कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

मंत्री श्रवण कुमार के साथ जदयू प्रदेश संयोजक शैलेंद्र महतो, महानगर अध्यक्ष अजय सिंह, जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, जिला महासचिव जितेंद्र कुमार, जिला सचिव घनश्याम सिंह, रविंद्र सिंह, ओमप्रकाश सिंह, इंद्रदेव कुमार और आजसू के अन्य नेता भी मौजूद थे। सभी ने विश्राम प्रसाद के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की और उन्हें हर संभव सहयोग का भरोसा दिया।

विश्राम प्रसाद ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे जल्द ही पूरी तरह स्वस्थ होकर पार्टी के कार्यों में सक्रिय भागीदारी करेंगे। इस अवसर पर जदयू कार्यकर्ताओं ने एकजुटता दिखाते हुए पार्टी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया ।

Leave a Comment

और पढ़ें