मोदी कैबिनेट ने रेलवे के चार मेगा प्रोजेक्ट्स को दी मंजूरी, दिवाली-छठ पर 12,000 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी

पीएम मोदी कैबिनेट ने मंगलवार को रेलवे के चार बड़े मेगा प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दे दी है। इन परियोजनाओं के साथ ही आगामी त्योहारों दिवाली और छठ पर यात्रियों की सुविधा के लिए 12,000 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इन परियोजनाओं से न केवल देश के रेल नेटवर्क को मजबूती मिलेगी, बल्कि यातायात में भी सुधार होगा।
कैबिनेट द्वारा मंजूर प्रमुख योजनाएं:
-
भुसावल-वर्धा रेल प्रोजेक्ट: ₹9,197 करोड़ की मंजूरी, 314 किमी लंबी लाइन, मध्य भारत में माल और यात्री परिवहन को आसान बनाएगी।
-
गोंदिया-डोंगरगढ़ सेक्शन का चौथा ट्रैक: ₹223 करोड़ का निवेश, 84 किमी लंबाई।
-
इटारसी-भोपाल-बीना सेक्शन: चौथी रेल लाइन मंजूर, 237 किमी लंबी, रेल यातायात में तेजी लाएगी।
-
बड़ोदरा-रतलाम सेक्शन: तीसरी और चौथी लाइन, 259 किमी लंबी, मध्यप्रदेश और गुजरात को जोड़ेगी।
इसे भी पढ़ें: रणजी ट्रॉफी से पहले अभ्यास मैच में हंगामा: पृथ्वी शॉ और मुशीर खान आमने-सामने, बल्ला फेंकने तक पहुंचे हालात
इन परियोजनाओं में 57 बड़े और 216 छोटे पुलों का निर्माण भी शामिल है। मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इन प्रोजेक्ट्स से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और आर्थिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी।