
डेस्क: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में मंगलवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। झंडूता विधानसभा क्षेत्र के भल्लू पुल के पास एक चलती बस पर अचानक पहाड़ से मलबा गिर पड़ा। हादसा इतना भीषण था कि बस की छत चीरते हुए मलबा अंदर तक जा पहुंचा। इस हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई अन्य लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
हादसे में जिस बस पर मलबा गिरा उसका नाम आयुष बस बताया जा रहा है, जो बरठीं-भल्लू मार्ग पर नियमित रूप से चलती है। मलबा गिरने के बाद बस में अफरा-तफरी मच गई। राहत-बचाव दल ने अब तक सात शव बाहर निकाले हैं और सभी को बरठी अस्पताल भेज दिया गया है।
हादसे के बीच राहत की खबर यह रही कि बस में मौजूद एक सगे भाई-बहन सुरक्षित बच गए। जानकारी के मुताबिक, वे अपने रिश्तेदार के घर आयोजित एक कार्यक्रम से वापस फगोग लौट रहे थे।
सीएम सुक्खू ने जताया शोक
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस दर्दनाक घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की। सीएम ने कहा कि राज्य सरकार इस मुश्किल घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और हर संभव सहायता दी जाएगी।
उन्होंने जिला प्रशासन को राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जाए और उनके इलाज में कोई कमी न रहे। मुख्यमंत्री शिमला से लगातार हालात की निगरानी कर रहे हैं।