Post Views: 60
जमशेदपुर।सोनारी ललन अखाड़ा के तत्वाधान में विगत वर्ष 1951 से श्री रामनवमी अखाड़ा बड़ी धूमधाम के साथ निकाला जा रहा है। इस वर्ष भी विशेष भव्यता के साथ अखाड़ा जुलूस निकाला गया। अखाड़ा कमेटी ने इस बार विशेष रूप से लाइटिंग सज्जा की व्यवस्था की, जो देखने लायक रही।
अखाड़ा के मुख्य संरक्षक पन्ना सिंह जंघेल ने बताया कि इस वर्ष मणिपुर और सिल्ली के खिलाड़ियों का प्रदर्शन मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। इन खिलाड़ियों के कौशल को देखने के लिए जमशेदपुर के विभिन्न कोनों से लोग उमड़े।
ललन अखाड़ा के लाइसेंसी प्रदीप लाल ने जानकारी दी कि आज पंचमी तिथि को दोमुहानी से कलश यात्रा निकाली गई, जो मंदिर प्रांगण में पहुंचकर पूजा-अर्चना के साथ सम्पन्न हुई। इस अवसर पर भक्तों के बीच प्रसाद वितरण भी किया गया।
अखाड़ा जुलूस में 250 पुरुष और 50 महिला सदस्य शामिल हुए, जिन्होंने आपसी तालमेल से ढोल, ताशा और डंका बजाते हुए करतब दिखाए। जुलूस का नेतृत्व संदीप जंघेल, बिनोद जंघेल, निर्मल कुमार, गौरव जंघेल ने किया। वहीं, महिला प्रतिभागियों में नैना, सोना, जिया, मुस्कान और छोटी सहित अन्य लड़कियां भी सक्रिय रूप से शामिल रहीं।
भक्तों और श्रद्धालुओं के अपार उत्साह के साथ यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
