https://whatsapp.com/channel/0029VajZKpiKWEKiaaMk4U3l
Bihar news
Trending

Post-Chhath Rush: विक्रमशिला एक्सप्रेस में राहत, पर जनसेवा और लोकल ट्रेनों में भारी मारामारी, लौटना हुआ मुश्किल

छठ पूजा के समापन के बाद काम पर लौटने वालों की भीड़ स्टेशनों पर उमड़ पड़ी है। मंगलवार को विक्रमशिला में भीड़ कम रही, लेकिन जनसेवा एक्सप्रेस और लोकल ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं थी।

Post-Chhath Train Rush: छठ महापर्व के समापन के बाद, बिहार से अपने काम पर वापस लौटने वाले यात्रियों की भारी भीड़ मंगलवार को भागलपुर स्टेशन पर देखने को मिली। हालांकि, दिल्ली जाने वाली मुख्य ट्रेन विक्रमशिला एक्सप्रेस (Vikramshila Express) में उम्मीद के विपरीत भीड़ कम रही, जिससे रेल प्रशासन ने राहत की सांस ली। लेकिन, दूसरी ओर जनसेवा एक्सप्रेस और अन्य लोकल ट्रेनों में स्थिति बिल्कुल विपरीत थी, जहां पैर रखने तक की जगह नहीं थी।

Post-Chhath Train Rush: विक्रमशिला में खाली रहीं जनरल बोगियां

मंगलवार को विक्रमशिला एक्सप्रेस की जनरल बोगियों में यात्रियों को चढ़ाने के लिए रेल प्रशासन और पुलिस को कोई खास मशक्कत नहीं करनी पड़ी।

  • उम्मीद से कम भीड़: ट्रेन में चार जनरल बोगियां हैं, जिनमें लगभग चार सौ यात्रियों के बैठने की व्यवस्था है। लेकिन, मंगलवार को सिर्फ करीब डेढ़ सौ यात्री ही इन बोगियों में सवार हुए।
  • नहीं हुई मारामारी: भीड़ कम होने के कारण मारामारी की स्थिति नहीं बनी, जिससे रेलवे कर्मियों और पुलिस को काफी राहत मिली।
  • आज से भीड़ बढ़ने की आशंका: हालांकि, रेल अधिकारियों का मानना है कि बुधवार से यात्रियों की संख्या में भारी वृद्धि हो सकती है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एडीआरएम शिव प्रसाद कुमार दो दिनों के लिए भागलपुर में कैंप भी करेंगे।

जनसेवा और लोकल ट्रेनों में हाल बेहाल

 

जहां विक्रमशिला को यात्री नहीं मिले, वहीं भागलपुर से मुजफ्फरपुर तक चलने वाली जनसेवा एक्सप्रेस और अन्य लोकल ट्रेनों (भागलपुर-जमालपुर-किउल रूट) में यात्रियों की जबरदस्त भीड़ रही। इन ट्रेनों में चढ़ने के लिए यात्रियों के बीच मारामारी की स्थिति देखी गई।

ट्रेनें भी चल रहीं लेट

 

यात्रियों की परेशानी सिर्फ भीड़ ही नहीं, बल्कि ट्रेनों की लेटलतीफी भी बढ़ा रही है।

  • विक्रमशिला एक्सप्रेस: डाउन में 2 घंटे की देरी से पहुंचने के कारण, भागलपुर से भी यह ट्रेन अपने तय समय से आधा घंटा देरी से रवाना हुई।
  • गरीब रथ एक्सप्रेस: दिल्ली से आने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस भी साढ़े तीन घंटे की देरी से भागलपुर पहुंची, जिस कारण यहां से भी यह ट्रेन दोपहर 1:30 बजे के बजाय शाम 4:00 बजे रवाना हुई।

ट्रेनों के इस विलंब संचालन के कारण यात्रियों को स्टेशन पर घंटों इंतजार करना पड़ा, जिससे उनकी परेशानी और भी बढ़ गई।

Sanjna Gupta
Author: Sanjna Gupta

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!