बिहार चुनाव से पहले पोस्टर पॉलिटिक्स तेज, चिराग पासवान को बताया गया ‘बिहार का कोहिनूर’

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव के कुछ महीने ही बचे है। चुनाव नजदीक आते आते सियासी भी हलचल तेज हो गई है। राजधानी पटना में लगे एक पोस्टर ने नई राजनीतिक बहस को जन्म दे दिया है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कार्यकर्ताओं ने वीरचंद पटेल पथ पर पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान को ‘बिहार का कोहिनूर हीरा’ बताते हुए बड़ा दावा किया है।
पोस्टर पर लिखा गया है – “तन बदन का नूर है, चिराग बिहार का कोहिनूर है।” साथ ही नारा दिया गया है – “बिहार मांगे चिराग।” यह पोस्टर आरजेडी कार्यालय के सामने और जेडीयू दफ्तर के ठीक बगल में लगाया गया, जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल और बढ़ गई है।
क्या चिराग पासवान सीएम फेस की तैयारी में?
पोस्टर में जिस तरह से चिराग पासवान को पेश किया गया है, उसके बाद यह सवाल उठ रहा है कि क्या लोजपा (रामविलास) उन्हें सीएम उम्मीदवार के रूप में प्रोजेक्ट करने की कोशिश कर रही है।
हालांकि चिराग पासवान कई बार साफ कर चुके हैं कि एनडीए बिहार चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ेगा। फिलहाल गठबंधन में सीट बंटवारे पर चर्चा चल रही है और जल्द ही इसका फैसला होना है।
राजनीति के जानकारों का मानना है कि यह पोस्टर लोजपा (रामविलास) की प्रेशर पॉलिटिक्स का हिस्सा है। सीट बंटवारे से पहले इस तरह का संदेश देना पार्टी की रणनीति हो सकती है, ताकि गठबंधन में उसकी हिस्सेदारी को नजरअंदाज न किया जाए।
2020 की यादें ताजा
गौरतलब है कि 2020 के विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान ने सीट बंटवारे से असहमति जताते हुए एनडीए से अलग होकर जेडीयू के खिलाफ हर सीट पर उम्मीदवार उतार दिए थे। उस चुनाव में जेडीयू तीसरे स्थान पर सिमट गई थी और मात्र 43 सीटों पर जीत हासिल कर पाई थी।
अब एक बार फिर पटना में लगे इस तरह के पोस्टर से साफ है कि लोजपा (रामविलास) चुनाव से पहले अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा और ताकत का प्रदर्शन कर रही है।
ये भी पढ़ें: Bihar Crime News: पटना में सनसनीखेज हत्या, पूर्व RJD नेता राजकुमार को 6 गोलियां मारकर शूटर फरार