बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की शुरुआत, राहुल गांधी बोले- यह लोकतंत्र बचाने की लड़ाई

बिहार की सियासत इन दिनों मतदाता सूची में गड़बड़ी और कथित ‘वोट चोरी’ के आरोपों को लेकर गरमाई हुई है। इसी कड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सासाराम से ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की शुरुआत की।
यह यात्रा कुल 16 दिनों तक चलेगी और करीब 1,300 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए बिहार के 25 जिलों से गुजरेगी। 1 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में इसका समापन होगा। विपक्षी दलों ने इसे संविधान और लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए ऐतिहासिक कदम बताया है।
‘एक वोट-एक अधिकार’ का मुद्दा
राहुल गांधी ने इस मौके पर कहा कि यह केवल एक यात्रा नहीं बल्कि लोकतंत्र और संविधान की सुरक्षा के लिए संघर्ष है। उनका कहना था कि “हर नागरिक का वोट उसका संवैधानिक अधिकार है, और जब वोटर लिस्ट से लोगों के नाम जानबूझकर हटाए जा रहे हैं तो यह लोकतंत्र पर सीधा हमला है।”
यात्रा का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के दौरान कथित तौर पर दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक समुदाय के मतदाताओं को बाहर करने की कोशिश को उजागर करना है।
तेजस्वी यादव का BJP पर हमला
इस मौके पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा,
“BJP लगातार संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है। बिहार लोकतंत्र की जननी है और अगर यहां लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश की गई तो हम चुप नहीं बैठेंगे। हर बिहारी को अपना वोट डालने का अधिकार मिले, इसके लिए हम सड़क पर उतरकर लड़ाई लड़ेंगे।”
तेजस्वी ने आगे कहा कि इस यात्रा से जनता को संदेश जाएगा कि विपक्ष लोकतंत्र और मताधिकार बचाने के लिए एकजुट है।
इंडिया गठबंधन का प्रदर्शन
‘इंडिया गठबंधन’ के कई बड़े नेताओं ने भी इस यात्रा में हिस्सा लिया और इसे विपक्ष की एकता का प्रतीक बताया। माना जा रहा है कि 2025 के चुनावी माहौल में यह यात्रा विपक्ष के लिए बड़ा राजनीतिक हथियार साबित हो सकती है।
गौरतलब है कि हाल ही में कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर ‘लापता वोट’ नामक एक वीडियो भी जारी किया था, जिसमें मतदाता सूची में कथित धांधली को दिखाते हुए जनता से सतर्क रहने की अपील की गई थी।
ये भी पढ़ें: Jharkhand IMD Report: झारखंड में मौसम अपडेट, 21 अगस्त से फिर तेज होगी बारिश, आईएमडी ने जारी किया अलर्ट