
डेस्क: कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनावों में बड़े पैमाने पर धांधली की जा रही है। राहुल गांधी ने संसद में कई दस्तावेज भी पेश किए और बयान दिया, “यह हाइड्रोजन बम नहीं है, बल्कि हाइड्रोजन बम आने वाला है।” राहुल गांधी ने कहा कि यह सिर्फ शुरुआत है, आने वाले समय में वे और भी सबूत सामने रखेंगे ताकि देश का युवा और छात्र समझ सकें कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में गड़बड़ी कैसे की जा रही है।
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा “देश के युवा, देश के स्टूडेंट और देश का GenZ ही संविधान को बचाएगा।” गौरतलब है कि यह पहली बार है जब राहुल गांधी ने खुले तौर पर GenZ पीढ़ी का ज़िक्र किया और उन पर लोकतंत्र बचाने की जिम्मेदारी का भरोसा जताया।
राहुल गांधी ने लगाए ये आरोप
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जिन बूथों पर कांग्रेस की जीत तय दिख रही थी, वहां धांधली की गई। उन्होंने दावा किया कि उनके पास जो भी जानकारी है, वह 100% तथ्यों पर आधारित है।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि चुनाव आयोग के वरिष्ठ अधिकारी ज्ञानेश कुमार “वोट चोरों की रक्षा कर रहे हैं।” राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक की CID ने चुनाव आयोग को पिछले 18 महीनों में 18 पत्र भेजे हैं, लेकिन आयोग ने अब तक स्पष्ट जवाब नहीं दिया।
CID ने चुनाव आयोग से तीन महत्वपूर्ण जानकारियाँ मांगी थीं—
-
वे डेस्टिनेशन आईपी एड्रेस जिनसे फार्म भरे गए।
-
वह डिवाइस डेस्टिनेशन पोर्ट जहां से आवेदन दायर किए गए।
-
और सबसे अहम, OTP ट्रेल्स, क्योंकि आवेदन प्रक्रिया के दौरान ओटीपी अनिवार्य होता है।
ये भी पढ़ें: एअर इंडिया फ्लाइट 171 हादसे के पीड़ितों के परिजनों ने बोइंग और हनीवेल पर मुकदमा दायर किया



