शिविरार्थियों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति
शिविरार्थियों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति

झुंझुनू:– राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के तत्वावधान में आयोजित बीएसटीसी प्रशिक्षु शिक्षक शिक्षिकाओं के शिविर में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाइट प्रभागाध्यक्ष प्रमेन्द्र कुल्हार ,कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक भगत सिंह ,अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार,कार्यक्रम अधिकारी समसा मनोज झाझड़िया और कार्यक्रम के अध्यक्ष सी.ओ. स्काउट महेश कालावत रहे ।
शिक्षार्थियों को संबोधित करते हुए डाइट प्रभागाध्यक्ष प्रमेन्द्र कुल्हार ने कहा कि स्काउट गाइड के माध्यम से बालक बालिकाओं का चारित्रिक, मानसिक, बौद्धिक आध्यात्मिक विकास होता है, जिससे सेवा का भाव, कौशल का विकास होता है ।
कुल्हार कहा कि भारतीय संस्कृति की जड़े मजबूत हैं, इसके लिए यहां के ऋषि मुनियों नागरिकों का महत्वपूर्ण योगदान है !साथ ही कुल्हार ने शिक्षार्थियों को अपने जन्मदिन पर एक पेड़ माँ के नाम लगाने, पर्यावरण सरंक्षण का संदेश देते हुए प्लास्टिक मुक्त समाज बनाने एवं पानी बचाने का संकल्प दिलाया ।
जिला प्रचारक भगत सिंह ने संबोधित करते हुए कहा भारतीय लोगों में त्याग ,तपस्या और बलिदान की भावना है ,यहां की महिलाएं देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने को तत्पर रही है और वर्तमान में भी राष्ट्र की सुरक्षा देश की एकता, अखंडता में अपना सर्वस्व योगदान दे रही है ।
साथ ही भगत सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि नारी अबला नहीं सबला है ,उसे केवल अपने अधिकारों पहचानने की आवश्यकता है।इस अवसर पर अध्यापिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बढ़-चढ़कर प्रस्तुति दी तथा अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा राजेश हलवान ने संबोधित करते हुए कहा स्काउट गाइड के माध्यम से बालक बालिकाओं के संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास होता है तथा राष्ट्र के लिए सुयोग्य नागरिकता के गुण विकसित होते हैं।
इस दौरान नगर प्रचारक रायसिंह,श्रीमती इंदिरा गांधी शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अनीता चौधरी, सहायक लीडर ट्रेनर यादराम आर्य,सहायक लीडर ट्रेनर रामदेव सिंह गढ़वाल ,हिमालय वुडवेज स्काउटर सुरेश यादव,गाइड कैप्टन रेवा सहित 215 से अधिक छात्रा अध्यापिकाएं उपस्थित रही।