Post Views: 47
रांची : झारखंड की राजधानी रांची में अपराधी पूरी तरह से बेलगाम हो गए हैं। 24 घंटे के अंदर 2 हत्या से रांची दहल गया है। गुरुवार को रांची के पंडरा इलाके में एक हैरतअंगेज हत्याकांड सामने आया है, जहां जूता व्यवसायी भूपल साहू को चाकू से गले पर बेरहमी से वार करके मार डाला गया। घटना के समय भूपेश साहू अपनी दुकान “विशाल फुटवेयर” की सीढ़ियों पर खड़े थे, तभी एक अज्ञात युवक ने उन पर अचानक धावा बोलते हुए ताबड़तोड़ वार किए।
हमलावर ने इतनी बर्बरता दिखाई कि दुकान के बाहर की सीढ़ियां खून से लथपथ हो गईं। आसपास एक भंडारे के कारण मौके पर भीड़ जमा थी, जिसके बीच आरोपी वहां से फरार होने में कामयाब रहा। स्थानीय लोगों ने घायल भूपल को तुरंत एक निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सक उन्हें बचाने में असफल रहे। एसएसपी, सिटी एसपी सहित कई अधिकारी पंडरा ओपी के रवि स्टील चौक के पास हुई घटना की जांच के लिए पहुंचे। सीसीटीवी फुटेज खंगाल गया, जिसमें अपराधी की तस्वीर कैद हुई है।
लोगों ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की
पुलिस ने बताया कि रातू थाने के थानेदार रामनरायन सिंह घटनास्थल पर सबसे पहले पहुंचे और आरोपी की तलाश में जुट गए। बाद में पंडरा पुलिस भी मौके पर पहुंची। कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए ने पुष्टि की कि दोनों थानों की टीमें संयुक्त रूप से आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही हैं। सिटी एसपी राजकुमार मेहता भी मामले की गहन जांच के लिए इलाके में मौजूद हैं। पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे के मकसद और आरोपी की पहचान का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। स्थानीय लोगों ने घटना पर आघात जताते हुए इलाके में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।
एक दिन पहले कांके में हुई थी हत्या
बता दें कि बुधवार को कांके इलाके में जिला परिषद के पूर्व सदस्य अनिल टाइगर को अज्ञात अपराधियों के द्वारा गोली मार हत्या दी थी। कांके चौक के पास अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया था। अनिल टाइगर किसी काम के सिलसिले में आकर कांके चौक के पास खड़े थे। इसी दौरान अपराधियों ने उनको गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। गोली लगने के बाद अनिल टाइगर जमीन पर गिर पड़े। आस पास मौजूद लोगों ने उन्हें आनन – फानन में रांची के रिम्स अस्पताल पहुचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।
