ट्रंप के बयान पर गरमाया भारत-अमेरिका व्यापार विवाद, पलटवार की चर्चा तेज

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत को निशाने पर लिया है। कभी भारत को “टैरिफ किंग” कहने वाले ट्रंप अब यहां की अर्थव्यवस्था को “डेड” बताने लगे हैं। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय सामानों के आयात पर 50% तक का टैरिफ भी लगा दिया है।
दरअसल, भारत में मैकडॉनल्ड्स, कोका-कोला, अमेजन और ऐप्पल जैसी दिग्गज अमेरिकी कंपनियों का बड़ा कारोबार है। मौजूदा समय में भारत, अमेरिका का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है। ऐसे में अगर भारत ने भी कड़ा रुख अपनाया, तो अमेरिका को अरबों डॉलर का नुकसान हो सकता है।
भारत में अमेरिकी कंपनियों का वर्चस्व
ट्रंप भले ही भारत की अर्थव्यवस्था को “डेड” कह रहे हों, लेकिन यहीं कई अमेरिकी कंपनियां तेजी से मुनाफा कमा रही हैं। टेक्नोलॉजी से लेकर ऑटोमोबाइल, बैंकिंग और फाइनेंस तक लगभग हर सेक्टर में अमेरिकी कंपनियों की मौजूदगी है। एजिलेंट, अमेजन, एडोब, अमेरिकन एक्सप्रेस, एप्पल, पेप्सिको इंडिया, फोर्ड, गूगल, हनीवेल, आईबीएम, जेपी मॉर्गन, मैकडॉनल्ड्स, माइक्रोसॉफ्ट, पिज्जा हट, केएफसी, ओरेकल और व्हर्लपूल जैसे नाम भारतीय बाजार में मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं।
भारत-अमेरिका के बीच विशाल व्यापार
वित्त वर्ष 2024-25 में दोनों देशों के बीच कुल 131.84 अरब डॉलर का व्यापार हुआ। इसमें भारत ने अमेरिका को 86.51 अरब डॉलर का निर्यात किया, जबकि अमेरिका ने भारत को 45.33 अरब डॉलर के सामान भेजे। भारत अमेरिका से पेट्रोलियम उत्पाद, विमान के पुर्जे और कोयला खरीदता है, जबकि अमेरिका भारत से दवाएं, टेक्नोलॉजी, रत्न और आभूषण जैसे कई उत्पाद आयात करता है।
भारत के पलटवार की आशंका
हाल ही में आम आदमी पार्टी के सांसद अशोक कुमार मित्तल ने ट्रंप की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा, “आपने भारत को ‘डेड इकोनॉमी’ कहा, लेकिन यही अर्थव्यवस्था दुनिया की चौथी सबसे बड़ी है और जल्द ही तीसरे स्थान पर होगी। अमेरिकी कंपनियां भारत से हर साल शिक्षा, तकनीक, वित्त और बौद्धिक संपदा के क्षेत्र में 80 अरब डॉलर से अधिक कमा रही हैं।”
अगर भारत ने अमेरिकी कंपनियों पर व्यापारिक प्रतिबंध या अतिरिक्त शुल्क लगाने का फैसला किया, तो यह विवाद और गहरा सकता है, जिससे दोनों देशों के आर्थिक रिश्तों पर असर पड़ना तय है।
ये भी पढ़ें: कपिल शर्मा के कैफे पर हमले के बाद बढ़ी सुरक्षा, सलमान खान से जुड़ाव पर गैंगस्टर की धमकी