रिंकू सिंह को ‘डी कंपनी’ से 5 करोड़ की फिरौती की धमकी, मुंबई क्राइम ब्रांच का खुलासा

टीम इंडिया के युवा सितारे रिंकू सिंह को अंडरवर्ल्ड से जान से मारने और ₹5 करोड़ की फिरौती मांगने की सनसनीखेज धमकी मिली है। मुंबई क्राइम ब्रांच ने बताया कि यह धमकी किसी और ने नहीं बल्कि मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के डी कंपनी गिरोह ने दी थी।
फरवरी से अप्रैल 2025 के बीच रिंकू सिंह की प्रमोशनल टीम को तीन बार फिरौती और धमकी भरे मैसेज भेजे गए। मुंबई क्राइम ब्रांच ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच शुरू की गई है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गैंग के किस मॉड्यूल ने यह धमकी दी।
जीशान सिद्दीकी केस से कनेक्शन
इसी दौरान सामने आया कि एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को भी अप्रैल में धमकी मिली थी। 19 से 21 अप्रैल के बीच जीशान को ईमेल के जरिए ₹10 करोड़ की फिरौती और गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई थी। इससे पहले इंटरपोल की मदद से त्रिनिदाद और टोबैगो में बैठे आरोपी मोहम्मद दिलशाद और मोहम्मद नवीद को गिरफ्तार किया गया था।
रिंकू सिंह की पृष्ठभूमि बेहद संघर्षपूर्ण रही है। अलीगढ़, उत्तर प्रदेश के साधारण परिवार से आने वाले रिंकू के पिता खानचंद सिंह गैस सिलेंडर डिलीवरी का काम करते थे। बचपन में क्रिकेट खेलने को लेकर उन्हें पिता से कई बार डांट और मार भी पड़ी, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। अपनी मेहनत के दम पर वह कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और फिर भारतीय टीम तक पहुंचे। एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ चौका मारकर उन्होंने भारत को जीत दिलाई थी।
पर्सनल लाइफ
हाल ही में रिंकू सिंह की सगाई जौनपुर (मछलीशहर) की सांसद प्रिया सरोज से हुई है। प्रिया सरोज समाजवादी पार्टी से सांसद हैं और उनके पिता कई बार विधायक रह चुके हैं। इस शादी में उत्तर प्रदेश और दिल्ली के बड़े राजनीतिक नेताओं और वीआईपी हस्तियों के शामिल होने की संभावना है।
रिंकू सिंह को मिली धमकी ने न सिर्फ क्रिकेट जगत बल्कि देशभर में हलचल मचा दी है। सवाल यह है कि क्या खिलाड़ियों और राजनेताओं से जुड़ी इन धमकियों के पीछे कोई बड़ा अंडरवर्ल्ड नेटवर्क सक्रिय है?