https://whatsapp.com/channel/0029VajZKpiKWEKiaaMk4U3l
AccidentSouthern statesTrending

तमिलनाडु: तिरुवल्लूर के पास डीजल से लदी मालगाड़ी में लगी भीषण आग, चेन्नई की कई ट्रेनें रद्द

तमिलनाडु के तिरुवल्लूर ज़िले में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ, जब डीजल ले जा रही एक मालगाड़ी के चार डिब्बों में भीषण आग लग गई। यह मालगाड़ी मनाली से तिरुपति की ओर जा रही थी। आग इतनी भयावह थी कि दूर तक धुएं के गुबार छा गए और पूरे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई।

हादसे के बाद मची अफरा-तफरी, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर

हादसे की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की कई टीमें मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया गया। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, आग लगने के बाद तुरंत ट्रेन को रोका गया और बाकी सुरक्षित डिब्बों को क्षतिग्रस्त हिस्से से अलग कर दिया गया। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।

चेन्नई रेल रूट प्रभावित, कई ट्रेनें रद्द

इस घटना का सबसे बड़ा असर चेन्नई से चलने और चेन्नई की ओर जाने वाली ट्रेनों पर पड़ा है। दक्षिण रेलवे ने ओवरहेड इलेक्ट्रिक सप्लाई को ऐहतियातन बंद कर दिया है। सोशल मीडिया पर जारी अलर्ट में यात्रियों से अपील की गई है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेनों की स्थिति की पुष्टि कर लें।

रद्द की गई प्रमुख ट्रेनें:

  • 20607 चेन्नई सेंट्रल – मैसूर वंदे भारत एक्सप्रेस

  • 12007 चेन्नई सेंट्रल – मैसूर शताब्दी एक्सप्रेस

  • 12675 चेन्नई सेंट्रल – कोयंबटूर कोवई सुपरफास्ट

  • 12243 चेन्नई सेंट्रल – कोयंबटूर शताब्दी एक्सप्रेस

  • 16057 चेन्नई सेंट्रल – तिरुपति सप्तगिरि एक्सप्रेस

  • 22625 चेन्नई सेंट्रल – बेंगलुरु डबल डेकर एक्सप्रेस

  • 12639 चेन्नई सेंट्रल – वृंदावन सुपरफास्ट एक्सप्रेस

  • 16003 चेन्नई सेंट्रल – नागरसोल एक्सप्रेस

रेलवे विभाग के अनुसार, जैसे ही रेल पटरियों से मलबा हटाया जाएगा और स्थिति सामान्य होगी, ट्रेनों की आवाजाही शुरू कर दी जाएगी।

क्या है घटना का कारण?

हालांकि अभी तक आग लगने की असल वजह सामने नहीं आई है, लेकिन प्राथमिक रूप से माना जा रहा है कि डीजल के रिसाव या तकनीकी खराबी के कारण आग लगी हो सकती है। रेलवे और फायर डिपार्टमेंट द्वारा मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें: एअर इंडिया हादसा: “टेक-ऑफ के वक्त इंजन बंद हो जाना चिंताजनक”, बोले पायलट और बीजेपी नेता राजीव प्रताप रूडी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!