Post Views: 43
-
बोकारो में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई: मुठभेड़ में 6 नक्सली ढेर
बोकारो :जिले से सोमवार सुबह एक बड़ी खबर सामने आई है। ललपनिया क्षेत्र की लुगु पहाड़ियों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई, जिसमें सुरक्षाबलों ने छह नक्सलियों को मार गिराया। अभी भी मुठभेड़ जारी है और इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
झारखंड के बोकारो जिले में सोमवार (21 अप्रैल) की सुबह करीब 5 बजे सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जोरदार मुठभेड़ शुरू हुई। यह मुठभेड़ ललपनिया थाना क्षेत्र के लुगु पहाड़ियों में हो रही है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की ‘209 कोबरा बटालियन’ और राज्य पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अब तक छह नक्सली मारे जा चुके हैं।
सूत्रों के अनुसार, सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से एक एसएलआर और एक इंसास राइफल सहित कई अन्य हथियार बरामद किए हैं। मुठभेड़ में किसी भी जवान के घायल होने की खबर नहीं है। सुरक्षाबलों ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया है और यह आशंका जताई जा रही है कि कई अन्य नक्सली अभी भी पहाड़ियों में छिपे हुए हैं।
CRPF के अधिकारियों ने बताया कि यह ऑपरेशन एक विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर चलाया गया है। इलाके में रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है और सुरक्षाबल सतर्कता के साथ पूरे क्षेत्र की तलाशी ले रहे हैं।
फिलहाल, ऑपरेशन जारी है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है। सुरक्षाबलों की यह कार्रवाई नक्सल विरोधी अभियान में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।
