राजनीति

जनवादी मुद्दों की क्रांति के लिए सीपीआईएम को मजबूत करें :

रांची-मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का 8वां झारखंड राज्य सम्मेलन एटीसी नामकुम में पूर्व केन्द्रीय कमिटी सदस्य जीके बक्सी के द्वारा पार्टी का लाल झंडा फहराकर किया गया. जहां पूर्व महासचिव सीताराम येचुरी, पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य, राज्य कमिटी सदस्य शहीद सुभाष मुंडा सहित पार्टी के दिवंगत नेताओं के प्रति शहीद बेदी पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया वहीं शहीदों ले लो लाल सलाम के गगनचुंबी नारों से पूरा सम्मेलन स्थल गुंज उठा. इससे पूर्व सदाबहार चौक से सैकड़ों किसान मजदूरों ने लाल झंडा हाथों में लेकर एक विशाल जुलूस निकाला गया.

खुले सत्र में सर्वप्रथम स्वागत समिति के अध्यक्ष और प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ रणेन्द्र कुमार ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि फांसीवाद का मुकाबला सिर्फ वामपंथी दल ही कर सकते हैं. सम्मेलन का विधिवत उदघाटन करते हुए पार्टी की झारखंड प्रभारी और पोलित ब्यूरो सदस्य कॉमरेड बृन्दा करात ने कहा कि झारखंड में सांप्रदायिक फांसीवादी ताकतों को राज्य की जनता ने शिकस्त दिया है. दिल्ली के चुनाव में भाजपा को भी ऐसा ही झटका लगेगा. उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. सारे सरकारी संस्थाओं में आरएसएस के लोगों को बैठा दिया गया है. देश में विकास के नाम पर नफरत फैलाया जा रहा है. इसके खिलाफ संघर्ष ही रास्ता है. उन्होंने जनता की जनवादी क्रांति के लिए सीपीआई(एम) को मजबूत करने का आह्वान किया. माले के राज्य सचिव मनोज भक्त ने वामदलों की एकता पर जोर दिया. सभा को पोलिट ब्यूरो सदस्य रामचंद्र डोम, राज्य सचिव प्रकाश विप्लव और फादर टॉम ने भी संबोधित किया.

अध्यक्षता स्वागत समिति के सचिव प्रफुल्ल लिंडा ने किया जबकि संचालन पूर्व प्रमुख सुरेश मुंडा ने किया. उदघाटन सत्र में झारखंडी गीतों पर बच्चियों ने आदिवासी नृत्य पेश किया. सम्मेलन में पूरे राज्य से 350 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं. शनिवार तक चलने वाले तीन दिवसीय सम्मेलन में झारखंड के मुद्दे और पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए चर्चा की जाएगी और भविष्य के जनसंघर्ष की योजना तय की जाएगी. अन्तिम दिन नई राज्य कमिटी और सचिव मंडल के साथ राज्य सचिव के भी चुनाव की जाएगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!