समाजसेवा
		
	
	
47 units of blood collected at the blood donation camp: ”रक्तदान महादान” के नारे के साथ आधुनिक पॉवर

सरायकेला।सरायकेला जिला के पदमपुर अवस्थित बिजली उत्पादक कारखाना आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड में रक्तदान शिविर आयोजित कर 47 यूनिट रक्त संग्रह कर सामाजिक दायित्व का निर्वहन किया।
शनिवार को आधुनिक पॉवर एंड नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड (एपीएनआरएल) एवं सामुदायिक स्वास्थ केंद्र, गम्हरिया के संयुक्त तत्वाधान में एमजीएम अस्पताल के सहयोग से कंपनी परिसर में स्थित स्वास्थ केंद्र ‘जीवनदायिनी’ में किया गया जहाँ लोगों में खूब उत्साह देखने को मिला।
एमजीएम अस्पताल से आयी टीम में डॉ श्वेता सहाय, हुस्ना आरा, राघव कुमार, पूनम शबनम बाला, जनार्दन महतो, चांदनी परवीन, प्रेम कुमार, मनीषा मुंडा, अंजलि नारायण, अनूप शाह और सुधाकर सोरेन जबकि सामुदायिक स्वास्थ केंद्र, गम्हरिया से प्रभारी डॉ लक्ष्मी कुमार, आशीष कुमार, सुजीत कुमार और आशुतोष कुमार ने सराहनीय योगदान देते हुए शिविर को सफल बनाया।

 
				 
					



