शुभमन गिल ने “रोहित और विराट पर चुप्पी, बोले हमारे बीच कुछ भी नहीं…

टीम इंडिया के नए-नवेले वनडे कप्तान शुभमन गिल ने आखिरकार उन अटकलों पर विराम लगा दिया है, जिनमें कहा जा रहा था कि कप्तानी मिलने के बाद उनके और रोहित शर्मा के रिश्तों में खटास आ गई है। गिल ने साफ कहा कि “हमारे बीच कुछ भी नहीं बदला, सब कुछ पहले जैसा ही है।”
बता दें कि बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को कप्तान बनाया है। इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई थी कि हिटमैन इस बदलाव से खुश नहीं हैं। लेकिन अब गिल ने खुद मैदान पर उतरने से पहले इन अफवाहों पर विराम लगा दिया है।
“मैदान पर रोहित-कोहली से लूंगा सलाह”–गिल
पर्थ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शुभमन गिल ने कहा, “बाहर चाहे जो भी कहानी चल रही हो, हकीकत यह है कि मेरे और रोहित भैया, विराट भैया के बीच रिश्ता वैसा ही है जैसा पहले था। मैं हमेशा उनसे सलाह लेता हूं। अगर मैं किसी स्थिति में फंस जाऊं, तो मैं जरूर पूछता हूं कि ‘अगर आप कप्तान होते, तो इस विकेट पर क्या करते?’ दोनों बहुत मददगार हैं और अपने अनुभव शेयर करने में कभी हिचकिचाते नहीं हैं।”
गिल ने कहा कि उनके और दोनों सीनियर खिलाड़ियों के बीच कोई मतभेद नहीं है। उन्होंने कहा,“विराट और रोहित भाई मेरे लिए परिवार जैसे हैं। वे मेरे खेल में सुधार के लिए हमेशा फीडबैक देते हैं और टीम के हर खिलाड़ी को मोटिवेट करते रहते हैं।”
गिल ने बताया कि जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया रवाना हो रही थी, तब रोहित शर्मा ने उन्हें गले लगाकर शुभकामनाएं दीं और विराट कोहली ने भी उनकी पीठ थपथपाकर उनका उत्साह बढ़ाया।
“एमएस धोनी, विराट और रोहित मेरे आदर्श हैं”
शुभमन गिल ने कहा कि कप्तानी मिलना उनके लिए गर्व और जिम्मेदारी दोनों है। “धोनी, विराट और रोहित जैसे खिलाड़ियों से मैंने बहुत कुछ सीखा है। मैं बचपन से उन्हें अपना आदर्श मानता हूं। उनकी भूख, उनका समर्पण और नेतृत्व क्षमता ने मुझे हमेशा प्रेरित किया है। अब जब मुझे उनके बाद टीम का नेतृत्व करने का मौका मिला है, तो यह मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है।”
गिल ने कहा कि वे इन तीनों दिग्गजों की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए पूरी मेहनत करेंगे। “भारतीय क्रिकेट टीम की संस्कृति को इन तीनों ने जिस ऊंचाई पर पहुंचाया है, उसे बनाए रखना और आगे बढ़ाना मेरी प्राथमिकता होगी। मैंने रोहित और विराट दोनों से कई बार इस बारे में बात की है कि टीम को किस दिशा में ले जाना है। मुझे विश्वास है कि उनके अनुभव से मुझे काफी मदद मिलेगी।”
इसे भी पढ़ें: पाक-अफगान तनाव के बीच PCB का ऐलान: त्रिकोणीय टी20 सीरीज नवंबर में होगी, अफगानिस्तान की जगह नई टीम
गिल की कप्तानी में टीम इंडिया रविवार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी। यह देखना दिलचस्प होगा कि युवा कप्तान अपने सीनियर खिलाड़ियों के अनुभव का इस्तेमाल कैसे करते हैं। वहीं रोहित और विराट दोनों चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद पहली बार वनडे टीम में वापसी कर रहे हैं।



