Trendingखेल-कूद

IND vs ENG: चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI घोषित, 8 साल बाद लियम डॉसन की टीम में वापसी

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेला जाएगा। इस अहम मैच से पहले इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। सबसे बड़ी खबर ये है कि अनुभवी ऑलराउंडर लियम डॉसन की टेस्ट टीम में आठ साल बाद वापसी हुई है।

बशीर की जगह डॉसन की एंट्री

लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान उंगली में चोट के कारण इंग्लिश स्पिनर शोएब बशीर सीरीज़ से बाहर हो गए थे। उनकी जगह अब लियम डॉसन को अंतिम एकादश में मौका दिया गया है। इंग्लैंड ने बशीर को रिप्लेस करने के अलावा टीम में कोई और बदलाव नहीं किया है।

डॉसन की टेस्ट क्रिकेट में वापसी

35 वर्षीय लियम डॉसन ने इंग्लैंड के लिए अब तक कुल 3 टेस्ट मैच खेले हैं और उनके नाम 7 विकेट दर्ज हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला साल 2017 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। इतने लंबे अंतराल के बाद उन्हें एक बार फिर राष्ट्रीय टीम में मौका मिला है, जो उनके लिए करियर का नया मोड़ साबित हो सकता है।

इंग्लैंड की प्लेइंग XI (चौथा टेस्ट)
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर

सीरीज़ में इंग्लैंड को बढ़त

अब तक खेले गए तीन मुकाबलों में इंग्लैंड ने दो और भारत ने एक मैच जीता है। लॉर्ड्स में खेले गए पहले और तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बाजी मारी, जबकि बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने 336 रन से धमाकेदार जीत दर्ज की थी। मैनचेस्टर टेस्ट में भारत वापसी की कोशिश करेगा, जबकि इंग्लैंड सीरीज़ में अजेय बढ़त बनाना चाहेगा।

ये भी पढ़ें: बीजेपी विधायक के बेटे ने तोड़े महाकाल मंदिर के नियम, गर्भगृह में जबरन प्रवेश से मचा बवाल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!