
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार (25 अगस्त) को दो दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचे। अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया, जिसके बाद उन्होंने रोड शो किया। रोड शो के बाद पीएम मोदी निकोल क्षेत्र स्थित खोडलधाम मैदान पहुंचे, जहां आमजन को संबोधित किया और लगभग 5400 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया।
अहमदाबाद में विकास कार्यों का शुभारंभ
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि भारत अब आतंकवाद के सामने झुकने वाला नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि देश की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और आतंकवादियों व उनके आकाओं को अब किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। मोदी ने बताया कि पिछले एक दशक में भारत ने न सिर्फ आतंकी नेटवर्क पर कड़ा प्रहार किया है, बल्कि वैश्विक स्तर पर आतंकवाद के खिलाफ मजबूत माहौल भी तैयार किया है। उन्होंने कहा कि गुजरात सहित पूरे देश में शुरू हुई ये परियोजनाएं विकास और सुरक्षा दोनों को नई ऊर्जा देंगी।
गुजरात की धरती ‘दो मोहन’ की प्रतीक – पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि गुजरात की धरती दो महान ‘मोहन’ की प्रतीक है। एक हैं सुदर्शन चक्रधारी मोहन भगवान श्रीकृष्ण और दूसरे हैं चरखा धारी मोहन महात्मा गांधी। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण ने समाज की रक्षा और न्याय का मार्ग दिखाया, जबकि महात्मा गांधी ने चरखे के माध्यम से आत्मनिर्भरता और सत्य का संदेश दिया। मोदी ने कहा कि दोनों की सीख से आज भारत निरंतर सशक्त और आत्मनिर्भर बन रहा है।
रोड शो में उमड़ा जनसैलाब
अहमदाबाद की सड़कों पर पीएम मोदी का रोड शो देखते ही बन रहा था। जगह-जगह महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों ने हाथों में झंडे और बैनर लेकर उनका स्वागत किया। कई इलाकों में फूलों की वर्षा, ढोल-नगाड़े और रंगोलियों से स्वागत का विशेष आयोजन किया गया। इस बार पीएम मोदी उन क्षेत्रों से होकर भी गुजरे, जहां वे पहले कभी नहीं आए थे। स्थानीय लोग प्रधानमंत्री के आगमन से काफी उत्साहित दिखे।