https://whatsapp.com/channel/0029VajZKpiKWEKiaaMk4U3l
SportsTrending

14 साल बाद भारत आ रहे लियोनल मेसी, दिसंबर में करेंगे चार शहरों का दौरा

फुटबॉल के दिग्गज लियोनल मेसी 14 साल बाद एक बार फिर भारत आ रहे हैं। आखिरी बार वह 2011 में कोलकाता आए थे। अब मेसी ने खुद इस साल के अंत में होने वाले भारत दौरे की पुष्टि कर दी है।

मेसी ने कहा –“भारत जैसा फुटबॉल-प्रेमी देश मेरे लिए बहुत खास है। 14 साल पहले की यादें अब भी ताज़ा हैं। मैं इस बार नई पीढ़ी के फैंस से मिलने और इस खूबसूरत खेल का जश्न मनाने के लिए उत्सुक हूं।”

भारत दौरे का शेड्यूल

  • 13 दिसंबर: कोलकाता (सॉल्ट लेक स्टेडियम – GOAT Concert और GOAT Cup)

  • इसके बाद: अहमदाबाद, मुंबई और नई दिल्ली

  • 15 दिसंबर: दौरे का समापन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात

  • GOAT Concert और GOAT Cup (जिसमें सौरव गांगुली, बाईचुंग भूटिया और लिएंडर पेस जैसे भारतीय स्टार भी मैदान में उतरेंगे)

  • फूड फेस्टिवल, फुटबॉल मास्टरक्लास और पैडल प्रदर्शनी मैच

  • कोलकाता में मेसी की सबसे बड़ी मूर्ति का अनावरण और दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान 25 फुट ऊंचा भित्ति चित्र

  • टिकट की कीमतें

इन कार्यक्रमों के टिकट ₹3,500 से शुरू होने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़ें: Bihar Election 2025: बीजेपी में वापसी के बाद पवन सिंह का आरा में शक्ति प्रदर्शन, हजारों की भीड़ ने किया स्वागत, विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलें तेज

Vaibhav tiwari
Author: Vaibhav tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!