Astrology
		
	
	
Today’s horoscope:आज आपके सितारे क्या कहते हैं 🙏देखिए अपना राशिफल :- 22.03.2025 शनिवार

नोट — चौदह अप्रैल तक सूर्य और राहु साथ साथ रहेंगे। हरेक राशि वालों को आत्मबल, प्रसन्नता, धैर्य और सूझबूझ का परिचय देना होगा साथ ही साथ शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रहना होगा। भावुकता में गलत निर्णय लेने से बचना होगा।

१ 💐मेष राशि–
अंबानी की स्थिति अच्छी रहेगी आपके प्रभाव में और आपकी आमदनी वाले कार्य में जीवन को सुखी और संपन्न बनाने वाले कार्यों में अच्छी संभावना रहेगी आज। परिवार में ऑफिस में सब कुछ अच्छा देखने को मिलेगा। फिर भी आपको वैसे लोगों से दूरी बनाकर रखनी होगी जिनका स्वभाव अच्छा नहीं है और जो केवल दूसरों से उधार मांगते हैं और फिर वापस करने का नाम नहीं लेते। अपने हाईवे का हिसाब रखिए और फिजूल खर्ची से बचने का पूरा प्रयास कीजिए।

२👏 वृष राशि–
आपकी राशि पर शुभ ग्रहों का प्रभाव है आपके रोजगार में आपकी नौकरी में कहीं कोई समस्या नहीं आपकी आमदनी भी बढ़ेगी फिर भी आपको अपने बोलने पर नियंत्रण करना होगा और बिना सोचे समझे चंचल निर्णय पर नियंत्रण करना होगा दिखावे में आकर अपना धन नष्ट नहीं कीजिए अपने परिवार में सबके साथ अच्छा व्यवहार कीजिए। आवश्यकता नहीं हो तो दूर की यात्रा नहीं कीजिए।

३💐 मिथुन राशि —
आज और साधारण सफलता मिलेगी जहां-जहां आप असफल हो जाते थे असफलता मिलने की पूरी संभावना है इस सब के बावजूद आपको अपने अत्यधिक सरलता और क्रोध दोनों पर नियंत्रण करना होगा यदि आपको माथा दर्द डायबिटीज या रक्त से संबंधित समस्या रहती है तो अपने खान-पान पर पूरा नियंत्रण कीजिए। शिक्षा विभाग खेलकूद या कोई भी क्षेत्र आज आपके लिए अच्छी आमदनी देने वाला है इसलिए आप जो भी काम कर रहे हैं पूरे लगन से कीजिए निष्ठा से कीजिए। अपने खान-पान पर पूरा नियंत्रण कीजिएगा और जिस व्यक्ति का अपना कोई ठिकाना नहीं है कोई रूटिंग नहीं है सभ्यता और संस्कार से कोई लेना देना नहीं है वैसे लोगों से प्रत्यक्ष रूप से दूरी बनाकर रखें। आपकी आमदनी में आज कोई कमी नहीं होगी अपना दांपत्य जीवन जितना हो सके मधुर बना कर रखें।

 
				 
					











