https://whatsapp.com/channel/0029VajZKpiKWEKiaaMk4U3l
NationalPolitics

“कांग्रेस ने महत्मा गाँधी के नाम पर सत्ता सुख भोगा” : पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अहमदाबाद में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। गणेश उत्सव के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि “गणपति बप्पा के आशीर्वाद से आज गुजरात के विकास से जुड़ी अनेक परियोजनाओं का भी श्रीगणेश हुआ है। ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मैं इन्हें जनता जनार्दन को समर्पित कर रहा हूं।”

गुजरात की धरती ‘दो मोहन’ की धरती

पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात की यह भूमि अद्वितीय है क्योंकि यह दो मोहन की धरती है—

  • सुदर्शन-चक्रधारी मोहन यानी भगवान श्रीकृष्ण

  • चरखाधारी मोहन यानी महात्मा गांधी
    उन्होंने कहा कि भारत आज दोनों महानों के दिखाए रास्ते पर चलकर और सशक्त हो रहा है।

किसानों और उद्यमियों को भरोसा

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि उनकी सरकार लघु उद्यमियों, दुकानदारों, किसानों और पशुपालकों का अहित कभी नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि “मोदी के लिए आपका हित सर्वोपरि है, आपके लिए बार-बार वादा करता हूं कि सरकार हमेशा आपके साथ खड़ी रहेगी।”

आतंकवाद पर सख्त रुख

पीएम मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख का जिक्र करते हुए कहा कि “पहले आतंकी खून बहाते थे और दिल्ली में बैठी कांग्रेस सरकार कुछ नहीं करती थी। लेकिन आज आतंकवादियों और उनके आकाओं को हम छोड़ते नहीं। पहलगाम हमले का बदला दुनिया ने देखा, जब ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ 22 मिनट में सफाचट हो गया। यह हमारी सेना के शौर्य और भारत की इच्छाशक्ति का प्रतीक है।”

कांग्रेस पर सीधा हमला

अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने कांग्रेस को भी कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि—

  • “चरखाधारी मोहन, बापू ने भारत की समृद्धि का रास्ता स्वदेशी में बताया था। मगर कांग्रेस ने दशकों तक उनके नाम का इस्तेमाल कर सत्ता का सुख भोगा और बापू की आत्मा को कुचल दिया।”

  • “60-65 साल सत्ता में रहने के बावजूद कांग्रेस ने भारत को आत्मनिर्भर बनाने के बजाय विदेशी आयात पर निर्भर रखा। उनकी सरकारें इम्पोर्ट में घोटाले कर फायदा उठाती रहीं।”

मोदी ने दावा किया कि आज की सरकार ने आत्मनिर्भरता को विकसित भारत की आधारशिला बना दिया है और देश उसी दिशा में आगे बढ़ रहा है।

ये भी पढ़ें: Jharkhand News: कभी दिहाड़ी मजदूरी करते थे, आज ‘Wow Idli’ के मालिक हैं धनबाद के किशन, रोज कमा रहे हजारों

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!