Eastern States
वक्फ कानून के खिलाफ हुंकार:Struggle for the constitution will continue.

जमशेदपुर।साकची के आम बगान मैदान में गुरुवार को आयोजित’तहफ्फुज-ए-अवकाफ कॉन्फ्रेंस’ में देशभर के नेताओं ने नए वक्फ कानून को संविधान विरोधी करार देते हुए केंद्र सरकार से इसे तत्काल वापस लेने की मांग की। उन्होंने ऐलान किया कि जब तक यह कानून वापस नहीं होगा, शांतिपूर्ण प्रदर्शन और कानूनी लड़ाई जारी रहेगी।
कॉन्फ्रेंस में महाराष्ट्र से राज्यसभा सदस्य फौजिया तहसीन खान, उत्तर प्रदेश के रामपुर से सांसद मोहिबुल्लाह नदवी और बिहार के काराकाट से सांसद राजा राम सिंह कुशवाहा ने नए वक्फ कानून की जमकर आलोचना की। फौजिया तहसीन ने कहा कि वक्फ बाय यूजर और लिमिटेशन एक्ट जैसे महत्वपूर्ण प्रावधानों को हटाकर सरकार ने अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर हमला किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि वक्फ की जमीनें बेची जा रही हैं और सरकार इनकी सुरक्षा के बजाय उन्हें खत्म करने में जुटी है।




