
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को कहा कि सत्ता में बने रहने के लिए अगर कोई सरकार वोट चोरी का सहारा लेती है, तो उसे जनता की तकलीफ़ों की कोई परवाह नहीं रहती।
राहुल गांधी इस समय बिहार में चल रही ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में शामिल हैं। गुरुवार को वे एक दिन के अवकाश के बाद लखीसराय पहुंचे। सुबह यात्रा की शुरुआत शेखपुरा से तेजस्वी यादव ने की थी।
उपराष्ट्रपति पद नामांकन में हुए शामिल
राहुल गांधी सुबह विपक्ष के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी के उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन में शामिल हुए, जिसके कारण यात्रा के पहले चरण में मौजूद नहीं रहे। हालांकि बाद में उन्होंने औरंगाबाद के युवाओं से मुलाकात का वीडियो ‘एक्स’ पर पोस्ट किया और लिखा”जो सरकार वोट चोरी से बनी हो, क्या उसका इरादा कभी जनसेवा हो सकता है? नहीं। उन्हें आपके वोट की ज़रूरत ही नहीं है, इसलिए आपकी समस्याओं की परवाह भी नहीं है।”
बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार पर हमला
कांग्रेस नेता ने कहा कि देश में रिकॉर्ड बेरोजगारी ने युवाओं का भविष्य अंधकारमय बना दिया है, जबकि सरकार सिर्फ पूंजीपतियों को लाभ पहुंचा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि नीट और एसएससी पेपर लीक जैसी घटनाओं ने लाखों छात्रों का भविष्य बर्बाद कर दिया, मगर सरकार ने जिम्मेदारी लेने से इंकार कर दिया।
राहुल गांधी ने कहा कि महंगाई ने आम आदमी की ज़िंदगी कठिन बना दी है, लेकिन करों का बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं, रेल हादसों, सड़कों और पुलों के ढहने जैसी घटनाओं में सैकड़ों लोगों की जान गई, फिर भी सरकार ने जवाबदेही तय नहीं की।
“आप जिएं या मरें, इन्हें फर्क नहीं पड़ता”
राहुल गांधी ने जनता से कहा कि सरकार को नागरिकों की पीड़ा से कोई लेना-देना नहीं है। “उन्हें भरोसा है कि जनता वोट दे या न दे, सत्ता चोरी से फिर उनके हाथ में आ जाएगी।”
उन्होंने जोर देकर कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए साफ मतदाता सूची अनिवार्य है।
राहुल गांधी ने अपील की— “अपने मताधिकार का प्रयोग कीजिए और ऐसी सरकार चुनिए जो आपके प्रति जवाबदेह हो, संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करे।”
ये भी पढ़ें: ट्रंप-पुतिन मुलाकात रही बेनतीजा, रूस ने किया यूक्रेन पर साल का सबसे बड़ा हमला !