विविध

Incident caused a sensation in the area: छगनलाल दयाल जी ज्वेलरी शॉप के सिक्योरिटी गार्ड की ड्यूटी के दौरान मौत

  • ज्वेलरी शॉप के सिक्योरिटी गार्ड की ड्यूटी के दौरान अचानक मौत, जांच में जुटी पुलिस
जमशेदपुर । साकची थाना क्षेत्र के टैंक रोड के पीछे स्थित प्रसिद्ध छगनलाल दयाल जी ज्वेलरी शॉप में तैनात सिक्योरिटी गार्ड की सोमवार देर रात अचानक मौत हो गई। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और मौके पर स्थानीय लोग भी जुट गए।
मिली जानकारी के अनुसार, सिक्योरिटी गार्ड रोज़ की तरह दुकान के पीछे ड्यूटी पर तैनात था। रात के समय अचानक उसे बेचैनी महसूस होने लगी। इस दौरान वह राहत पाने के उद्देश्य से दुकान से बाहर गली में टहलने लगा। इसी बीच वह अचानक जमीन पर गिर पड़ा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना तत्काल साकची थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने गार्ड को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार, मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा। प्राथमिक रूप से यह मामला हार्ट अटैक या किसी स्वास्थ्य समस्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस हर पहलु से जांच कर रही है।
फिलहाल मृतक की पहचान और उसके परिजनों को सूचना देने की प्रक्रिया जारी है। ज्वेलरी शॉप प्रबंधन ने भी घटना पर दुख व्यक्त करते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!