https://whatsapp.com/channel/0029VajZKpiKWEKiaaMk4U3l
Accident

उज्जैन में बड़ा हादसा: शिप्रा नदी में गिरी कार, थाना प्रभारी अशोक शर्मा का शव बरामद

मध्य प्रदेश: उज्जैन जिले में शिप्रा नदी के पुल से एक कार गिरने की घटना ने पूरे पुलिस महकमे को सदमे में डाल दिया है। हादसे में उन्हेल थाना प्रभारी अशोक शर्मा की मौत हो गई है, जबकि उनके साथ मौजूद सब-इंस्पेक्टर मदनलाल और महिला आरक्षक आरती पाल की तलाश अब भी जारी है।

सूत्रों के मुताबिक, थाना प्रभारी अशोक शर्मा शनिवार देर रात उज्जैन से उन्हेल लौट रहे थे। उनके साथ सब-इंस्पेक्टर मदनलाल और कॉन्स्टेबल आरती पाल भी कार में सवार थे। कार शिप्रा नदी के पुल के पास अनियंत्रित होकर नीचे जा गिरी। हादसा कैसे हुआ, यह अभी स्पष्ट नहीं है।

रात में ही रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली। रविवार सुबह एनडीआरएफ और गोताखोरों की टीम ने सर्च ऑपरेशन दोबारा शुरू किया। घंटों की मशक्कत के बाद कार को नदी से बाहर निकाला गया और उसमें से थाना प्रभारी अशोक शर्मा का शव बरामद हुआ।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, थाना प्रभारी अशोक शर्मा शनिवार को एक गुमशुदगी केस की जांच के सिलसिले में उज्जैन आए थे। रात को तीनों अधिकारी कार से उन्हेल लौट रहे थे। इस दौरान कार नदी में गिर गई। घटना के बाद से उनके मोबाइल फोन भी बंद थे और आखिरी लोकेशन शिप्रा पुल के आसपास मिली थी।

एनडीआरएफ और गोताखोरों की टीम लगातार तलाशी अभियान चला रही है। शिप्रा नदी का तेज बहाव और गहराई रेस्क्यू ऑपरेशन में बड़ी चुनौती साबित हो रही है। आशंका जताई जा रही है कि सब-इंस्पेक्टर मदनलाल और कॉन्स्टेबल आरती पाल भी नदी में डूब गए हैं।

उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने कहा—“यह बेहद दुखद घटना है। हमारे उन्हेल थाना प्रभारी अशोक शर्मा, सब-इंस्पेक्टर और महिला आरक्षक एक गुमशुदगी केस की जांच के लिए गए थे। लौटते समय उनकी गाड़ी पुल से नदी में गिर गई। अभी अशोक शर्मा का शव बरामद किया गया है। बाकी दोनों के लिए एनडीआरएफ टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है।”

ये भी पढ़ें: पंजाब ने बाढ़ से लगभग ₹13,500 करोड़ के शुरुआती नुकसान का अनुमान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!