https://whatsapp.com/channel/0029VajZKpiKWEKiaaMk4U3l
NationalTrending

एयर होस्टेस का खुलासा: “यहां लड़कियों के नहीं, सब पेन के पीछे पड़े हैं !

एविएशन इंडस्ट्री की चकाचौंध के पीछे छिपे मजेदार और हैरान कर देने वाले किस्से अक्सर सामने आते रहते हैं। इसी कड़ी में एक निजी एयरलाइंस की एयर होस्टेस का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने और अपनी टीम के बीच के एक छोटे लेकिन दिलचस्प राज का खुलासा करती दिख रही है।

पेन की चोरी है आम बात!

स्पाइसजेट की एक क्रू मेंबर सोमन मलिक ने इंस्टाग्राम पर एक हल्के-फुल्के अंदाज़ में वीडियो साझा किया है, जिसमें वह कहती हैं –“ये एविएशन है… यहां लड़कियों के पीछे नहीं, पेन के पीछे सब पड़े हैं!”

उन्होंने हंसते हुए बताया कि जब से उन्होंने नौकरी शुरू की है, तब से कभी अपना पेन खुद नहीं खरीदा। मजाकिया अंदाज़ में उन्होंने कहा कि वो दूसरों के पेन पर तब तक नज़र रखती हैं, जब तक वह गायब ना हो जाए। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि इस वक्त जो पेन उनके पास है, वह उनके टीम लीडर का है, जो उन्होंने “उधार” ले लिया है।

बाकी स्टाफ का भी आया रिएक्शन

सोमन का यह वीडियो देखते ही देखते हजारों लोगों तक पहुंच गया और एविएशन इंडस्ट्री के दूसरे कर्मचारियों ने भी इस “पेन चोर कल्चर” पर अपने अनुभव साझा किए। साइना नाम की एक एयर होस्टेस ने लिखा – “मेरा पेन अब तक 5 बार चोरी हो चुका है!”

रौनक नामक एक ग्राउंड स्टाफ ने लिखा – “यह ब्रेकिंग न्यूज़ है, कल पेन चुराने वाले का नाम उजागर हो जाएगा!”

कुछ यूजर्स इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ में नौकरी के प्रोसेस तक पूछ डाले।

सिर्फ पेन नहीं, यादें भी उड़ती हैं यहां!

एक अन्य ग्राउंड स्टाफ प्राची ने कमेंट किया कि “यहां पेन खत्म नहीं होते, गायब हो जाते हैं।” उन्होंने बताया कि उनका भी पेन तीन बार “अलोप” हो चुका है।

स्पाइसजेट में कार्यरत यह क्रू मेंबर अक्सर एयरपोर्ट से जुड़ी हल्की-फुल्की और मजेदार घटनाओं पर वीडियो बनाकर शेयर करती हैं, जो न सिर्फ लोगों को हँसाते हैं बल्कि एविएशन इंडस्ट्री की अंदरूनी दुनिया की झलक भी दिखाते हैं।

ये भी पढ़ें: Bihar Election News: अशोक चौधरी का प्रशांत किशोर पर तंज, शांभवी का टिकट खरीदा तो चिराग पासवान कैसे अच्छे नेता?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!