https://whatsapp.com/channel/0029VajZKpiKWEKiaaMk4U3l
BusinessNationalTrending

टिकटॉक ने भारत में निकाली वेकेंसी? वापसी पर अटकलें तेज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों चीन के दौरे पर हैं, जहां वह शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं। यह सम्मेलन चीन के तियानजिन शहर में रविवार से शुरू हुआ है। गौरतलब है कि पीएम मोदी करीब सात साल बाद चीन गए हैं, जिससे दोनों देशों के संबंधों में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।

इधर पीएम मोदी का यह दौरा सुर्खियों में है, उधर इसी बीच चीन की शॉर्ट वीडियो ऐप टिकटॉक की पैरेंट कंपनी बाइटडांस ने भारत के गुरुग्राम स्थित अपने ऑफिस में भर्ती निकाली है। इसके बाद टिकटॉक की भारत में वापसी की अटकलें फिर से तेज हो गई हैं।

साल 2020 में भारत-चीन सीमा विवाद और बढ़ते तनाव के बीच टिकटॉक समेत कई चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। तब से टिकटॉक की भारत वापसी को लेकर कई बार चर्चाएं हुईं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम सामने नहीं आया।
हाल ही में अधिकारियों ने स्पष्ट किया था कि टिकटॉक की भारत में वापसी की खबरें भ्रम हैं और सरकार का फिलहाल ऐसा कोई इरादा नहीं है।

किन पदों पर निकली वैकेंसी?

लिंक्डइन पर दी गई जानकारी के अनुसार, बाइटडांस ने गुरुग्राम ऑफिस के लिए दो पदों पर भर्ती निकाली है –

  1. कंटेंट मॉडरेटर (Content Moderator) – जिसमें बंगाली भाषा जानने वाले उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाएगी।

  2. वेलबीइंग पार्टनरशिप एंड ऑपरेशंस लीड (Wellbeing Partnership and Operations Lead)।

इन पदों को 29 अगस्त 2025 को जारी किया गया और तीन दिनों के भीतर 100 से अधिक लोग आवेदन कर चुके हैं।

भले ही कंपनी की वेबसाइट भारत में खुल रही हो, लेकिन Google Play Store और Apple App Store पर टिकटॉक ऐप अब भी डाउनलोड के लिए उपलब्ध नहीं है। वहीं, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने भी साफ कर दिया है कि भारत में टिकटॉक की वापसी को लेकर चल रही खबरों में कोई सच्चाई नहीं है।

ये भी पढ़ें: Bihar Politics: तेज प्रताप यादव तेजस्वी के समर्थन में नारे सुनकर भड़के, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!