गाजीपुर में ट्रिपल मर्डर: बेटे ने जमीन के विवाद में मां, पिता और बहन को कुल्हाड़ी से मार डाला, गांव में सनसनी

गाजीपुर जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत डिलिया गांव में रविवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या कर दी गई। आरोप है कि 35 वर्षीय युवक अभय ने अपने पिता, मां और बहन को कुल्हाड़ी से मारकर मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गया।
पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने घटनास्थल से एक कुल्हाड़ी भी बरामद की है, जिसे हत्या में प्रयुक्त किया गया बताया जा रहा है।
मृतकों की पहचान शिवराम यादव (70), उनकी पत्नी जमुनी देवी (65) और बेटी कुसुम (35) के रूप में हुई है। प्रथम दृष्टया घटना का कारण जमीन को लेकर चल रहा पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, शिवराम यादव के पास करीब तीन बीघा जमीन थी, जिसमें से उन्होंने एक माह पूर्व 15 बिस्वा जमीन अपनी बेटी कुसुम के नाम कर दी थी। इसी को लेकर बेटे अभय और परिवार के बीच आए दिन विवाद होता रहता था।
स्थानीय लोगों के अनुसार, कुसुम की पहली शादी 15 साल पहले हुई थी, लेकिन पति ने छोड़ दिया। बाद में उसकी दूसरी शादी कराई गई, लेकिन वह फिर मायके लौटकर रहने लगी थी। इसी बात से अभय नाराज रहता था। जब पिता ने कुसुम को जमीन दे दी तो उसकी नाराजगी और बढ़ गई।
रविवार की सुबह भी इसी बात पर घर में झगड़ा हुआ और गुस्से में आकर अभय ने कुल्हाड़ी से तीनों पर हमला कर दिया। पड़ोसियों के अनुसार, चीख-पुकार सुनकर जब लोग घर पहुंचे तो आरोपी वहां से भाग चुका था।
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी डॉक्टर ईरज राजा, एएसपी सिटी ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद और सीओ सिटी शेखर सिंगर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। आरोपी की तलाश के लिए सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: Mann Ki Baat: पीएम मोदी की मन की बात, शुभांशु शुक्ला, मराठा किले और खेलो भारत नीति पर चर्चा