crime
Uncovering of an interstate gang of thieves in Jamshedpur: 99 ग्राम सोना समेत 7 गिरफ्तार

-
जमशेदपुर में अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश:
जमशेदपुर।जमशेदपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। शहर और आसपास के इलाकों में हो रही लगातार चोरी की घटनाओं के खुलासे में पुलिस ने एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह को दबोच लिया है। गिरोह के छह सदस्य और एक स्थानीय स्वर्ण व्यवसायी की गिरफ्तारी के साथ चोरी का माल और हथियार भी बरामद हुए हैं।
जमशेदपुर पुलिस ने चोरी और डकैती की साजिश रच रहे अंतरराज्यीय गिरोह के छह अपराधियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अपराधियों में उड़ीसा के तारा सिंह चौहान और राहुल चौहान, मध्य प्रदेश के अजय चौहान, आशीष चौहान और बाबू गोंदिया, महाराष्ट्र का संदीप सोलंकी शामिल हैं। इनके अलावा जमशेदपुर के एक स्वर्ण व्यवसायी अजय कुमार बर्मन को चोरी के गहनों की खरीद में संलिप्त पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया है।
सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि शहर और आसपास के जिलों में बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर विशेष टीम का गठन किया गया था। इसी क्रम में गोविंदपुर थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति गर्म पत्थर क्षेत्र के घोड़ा बांध हॉस्पिटल के सामने इकट्ठे हो रहे हैं और उनके पास लोहे के औजार भी हैं।




