Search
Close this search box.

निरसा में भाजपा और माले समर्थित समूहों के बीच हिंसक झड़प, 12 घायल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

धनबाद: धनबाद जिले के निरसा थाना क्षेत्र स्थित ईसीएल गोपीनाथपुर कोलफील्ड प्राइवेट लिमिटेड में भाजपा समर्थित गोपीनाथपुर कोलियरी बेरोजगार संघर्ष मोर्चा और भाकपा माले समर्थित निरसा बेरोजगार संघर्ष समिति के बीच वर्चस्व को लेकर जोरदार मारपीट हुई। इस हिंसक झड़प में दोनों पक्षों के कुल 12 लोग घायल हो गए, जिनमें एक पुलिसकर्मी कार्तिक महतो और जिला सदस्य संजय सिंह भी शामिल हैं। घायलों को निरसा के विभिन्न निजी नर्सिंग होम और एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है।

झड़प का कारण और घटना विवरण:

माले समर्थित निरसा बेरोजगार संघर्ष समिति अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर कोलियरी परिसर में धरना दे रही थी। वहीं, कंपनी गेट के सामने भाजपा समर्थित गोपीनाथपुर कोलियरी बेरोजगार संघर्ष समिति के लोग भी धरना पर बैठे थे। दोनों समूह लाठी-डंडों से लैस थे। नारेबाजी के बीच अचानक माहौल बिगड़ गया और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होने लगी।

करीब आधे घंटे तक कोलियरी परिसर में लाठी-डंडों, ईंट-पत्थरों से हमला चलता रहा, जिसमें कई बाइक और एक दर्जन कुर्सियां क्षतिग्रस्त हो गईं। स्थिति नियंत्रण से बाहर होने पर पुलिस ने बल प्रयोग कर दोनों पक्षों को खदेड़ा। इस बीच कुछ उपद्रवियों ने माले समर्थित समिति के टेंट में आग लगा दी, जिससे टेंट पूरी तरह जलकर राख हो गया।

पुलिस की कार्रवाई:

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने दोनों पक्षों को खदेड़ने के बाद कोलियरी परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी है। मामले की जांच जारी है और इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।

Leave a Comment

और पढ़ें