
WhatsApp अपने यूजर्स के लिए एक और क्रांतिकारी फीचर लेकर आ रहा है, जिसकी मदद से अब आप उन लोगों से भी चैट कर सकेंगे, जिनके पास WhatsApp ऐप नहीं है। अक्सर ऐसा होता है कि किसी को मैसेज करने के लिए नंबर सेव करते हैं, लेकिन पता चलता है कि वो WhatsApp यूजर ही नहीं हैं। ऐसे में अब न SMS भेजने की ज़रूरत पड़ेगी और न ही कॉल करनी होगी।
विश्वसनीय रिपोर्ट्स और WABetaInfo के मुताबिक, WhatsApp एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जिसका नाम ‘Guest Chat’ (गेस्ट चैट) हो सकता है। ये फीचर आपको WhatsApp नेटवर्क के बाहर के लोगों से भी सीधे चैट करने की सुविधा देगा।
कैसे काम करेगा ये नया फीचर?
WABetaInfo द्वारा साझा किए गए स्क्रीनशॉट्स से साफ होता है कि यह फीचर यूजर-फ्रेंडली होगा। जब आप किसी को मैसेज करना चाहेंगे, तो WhatsApp की ओर से एक इनवाइट लिंक भेजा जा सकेगा। जिसे भी वो लिंक मिलेगा, वो उसे अपने मोबाइल या डेस्कटॉप के ब्राउज़र में खोल सकेगा।
सबसे खास बात ये है कि लिंक पर क्लिक करते ही सामने वाले को WhatsApp डाउनलोड करने की कोई आवश्यकता नहीं होगी और न ही उसे अकाउंट बनाना पड़ेगा। वह सीधे वेब ब्राउज़र पर ही चैट कर सकेगा।
यह सुविधा बिल्कुल उसी तरह काम करेगी जैसे WhatsApp Web करता है — फर्क बस इतना होगा कि इस बार रिसीवर को WhatsApp इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं होगी।
क्या मिलेंगी सभी सुविधाएं?
इस गेस्ट चैट फीचर में फिलहाल कुछ सीमाएं रहेंगी।
-
यूजर सिर्फ टेक्स्ट मैसेज भेज पाएंगे।
-
फोटो, वीडियो, GIF या वॉयस नोट भेजने की सुविधा नहीं होगी।
-
कॉलिंग (ऑडियो या वीडियो) का विकल्प भी इस फीचर में नहीं होगा।
-
यह चैट वन-टू-वन रहेगी, यानी ग्रुप चैट संभव नहीं होगी।
मतलब यह कि यह फीचर उन लोगों से सीमित, लेकिन जरूरी संवाद के लिए उपयोगी रहेगा, जिनके पास WhatsApp नहीं है या वे इसे इंस्टॉल नहीं करना चाहते।
WhatsApp इस फीचर में भी अपनी सबसे मजबूत पहचान यानी end-to-end encryption बनाए रखेगा। इसका मतलब है कि चैट में जो लिखा जा रहा है, उसे सिर्फ भेजने और प्राप्त करने वाले ही पढ़ सकेंगे। WhatsApp की ओर से यह सुनिश्चित किया गया है कि गैर-यूजर्स की प्राइवेसी भी पूरी तरह से सुरक्षित रहे।
कब होगा लॉन्च?
यह फीचर अभी डेवलपमेंट स्टेज में है और फिलहाल इसकी आधिकारिक लॉन्च तारीख सामने नहीं आई है। लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही WhatsApp Beta यूजर्स के लिए इसे रोल आउट किया जा सकता है। जैसे-जैसे इस फीचर को लेकर नए अपडेट सामने आएंगे, उम्मीद है कि कंपनी इसकी सीमाओं को भी कम करेगी और इसे और अधिक फंक्शनल बनाएगी।
ये भी पढ़ें: Bihar News: औरंगाबाद में ग्रामीणों का बड़ा फैसला, सड़क नहीं तो वोट नहीं