Search
Close this search box.

धर्मपरिवर्तन करने वाले परिवार का ग्रामीणों ने किया बहिष्कार हुक्का-पानी बंद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

आज भी जाति धर्म की राजनीती से भारत देश का संविधान हुआ तार तार

कैरो / लोहरदगा : लोहरदगा जिले के कैरो थाना क्षेत्र अंतर्गत खंडा गांव में आदिवासी समाज के लोगों ने धर्मपरिवर्तन किए परिवार का सामाजिक रूप से बहिष्कार करते हुए हुक्का- पानी बंद कर दिया। कैरो थाना के खंडा गांव निवासी गंगा उरांव का पुत्र गंदू उरांव ईसाई बन गया था। ग्रामीणों के अनुसार गंदू उरांव व उसका पूरा परिवार वर्ष 2021 में पूर्ण रूप से धर्मपरिवर्तन कर लिया है। इससे पहले से ही वे लोग चर्च आना-जाना करते थे।

ग्रामीणों ने तब इस पर आपत्ति नहीं जताई थी। लेकिन इधर गंदू ने अन्य ग्रामीणों को भी धर्मपरिवर्तन के लिए बरगलाना- फुसलाना शुरू कर दिया। इसे लेकर उसकी गतिविधियां बढ़ती ही जा रही थी। ग्रामीणों ने गांव के पाहन चरवा उरांव की अध्यक्षता में बैठक की। इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गंदू उरांव एवं उसके परिवार को सामाजिक बहिष्कार करते हुए उनके साथ उठना-बैठना, खाना-पीना व संपर्क बंद कर दिया जाए। बैठक में चंद्रदेव उरांव, बनारसी उरांव, जतरू उरांव, पंकज मुंडा, इंदर मुंडा, रंजीत उरांव, सुखराम उरांव, सुभाष उरांव सहित आदिवासी समाज के महिला- पुरुष शामिल थे। आज भी विकसित भारत में जाति धर्म बना राजनितिक अखाडा हुआ संविधान तार तार |

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool