🕉️ ॐ नमः शिवाय ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे 🚩
🌺🙏🙏🙏🙏🌺🌺🙏🙏🙏🙏
🚩विभिन्न शहरों का रेखांतर (समय)संस्कार
नोट – विशेष आवश्यकता में, नौकरी करने में या नौकरी ज्वाइन करने में, विद्यार्थी को पंचक राहुकाल आदि यात्रा विचार नहीं
इसी प्रकार चौबीस घंटे के अंदर वापसी हो तो दिशाशूल नहीं लगता है
दिशा शूल ज्ञान —
रविवार और शुक्रवार को पश्चिम दिशा में यात्रा नहीं करनी चाहिए।
सोमवार और शनिवार को पूर्व दिशा में यात्रा नहीं करनी चाहिए
मंगलवार और बुधवार को उत्तर दिशा में यात्रा नहीं करनी चाहिए और गुरूवार को दक्षिण दिशा में यात्रा नहीं करनी चाहिए
🙏🙏🙏🙏
मंगला मंगली विचार —
मंगल यदि प्रथम चतुर्थ सप्तम अष्टम या द्वादश भाव में हो तो मंगला मंगली दोष होता है किन्तु वही मंगल यदि अपने घर में हों या उच्च के हों या अपने सप्तम भाव को देख रहे हों या मंगल लग्नेश या भाग्येश हों या फिर मंगल पर शनि राहु और वृहस्पति का प्रभाव हो तो मंगल दोष समाप्त हो जाता है
🙏🌺🌹💐🙏🙏👏🕉️
🙏🙏🙏🙏
नाड़ी दोष समाप्त कैसे होता है –
वर वधू की नाड़ी एक हो तो नाड़ी दोष लगता है और विवाह अच्छा नहीं माना जाता है किन्तु यदि वर वधू का नक्षत्र अलग अलग हो तो नाड़ी दोष समाप्त हो जाता है।वर वधू का नक्षत्र भी एक हो किंतु चरण अलग अलग हो तो उस स्थिति में भी नाड़ी दोष समाप्त हो जाता है और वर वधू की नाड़ी एक रहते हुए भी वैवाहिक जीवन शुभ होता है
(लगभग-वास्तविक समय के समीप)
दिल्ली +10मिनट——— जोधपुर -6 मिनट
जयपुर +5 मिनट—— अहमदाबाद-8 मिनट
कोटा +5 मिनट———— मुंबई-7 मिनट
लखनऊ +25 मिनट——–बीकानेर-5 मिनट
कोलकाता +54—–जैसलमेर -15 मिनट
नोट- दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है।
प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
चर में चक्र चलाइये , उद्वेगे थलगार।
शुभ में स्त्री श्रृंगार करे,लाभ में करो व्यापार॥
रोग में रोगी स्नान करे ,काल करो भण्डार।
अमृत में काम सभी करो , सहाय करो कर्तार॥
अर्थात- चर में वाहन,मशीन आदि कार्य करें।
उद्वेग में भूमि सम्बंधित एवं स्थायी कार्य करें।
शुभ में स्त्री श्रृंगार ,सगाई व चूड़ा पहनना आदि कार्य करें।
लाभ में व्यापार करें।
रोग में जब रोगी रोग मुक्त हो जाय तो स्नान करें।
काल में धन संग्रह करने पर धन वृद्धि होती है।
अमृत में सभी शुभ कार्य करें।
🚩 अग्नि वास ज्ञान -:
यात्रा विवाह व्रत गोचरेषु,
चोलोपनिताद्यखिलव्रतेषु ।
दुर्गाविधानेषु सुत प्रसूतौ,
नैवाग्नि चक्रं परिचिन्तनियं ।।
महारुद्र व्रतेSमायां ग्रसतेन्द्वर्कास्त राहुणाम्
नित्यनैमित्यके कार्ये अग्निचक्रं न दर्शायेत् ।।
🚩💮 ग्रह मुख आहुति ज्ञान 💮🚩
सूर्य नक्षत्र से अगले 3 नक्षत्र गणना के आधार पर क्रमानुसार सूर्य , बुध , शुक्र , शनि , चन्द्र , मंगल , गुरु , राहु केतु आहुति जानें । शुभ ग्रह की आहुति हवनादि कृत्य शुभपद होता है
*💮
🚩भद्रा वास एवं फल -:
स्वर्गे भद्रा धनं धान्यं ,पाताले च धनागम:।
मृत्युलोके यदा भद्रा सर्वकार्य विनाशिनी।।
💮🚩 विशेष जानकारी 🚩💮 *आपका आज का दिन आपके अच्छे विचारों अच्छी दिनचर्या एवं अच्छे प्रयासों से प्रभावित होगा। अच्छे प्रयासों और कर्मनिष्ठ दिनचर्या से नकारात्मक ग्रह भी अच्छे परिणाम देने लगते हैं इसलिए राशिफल को आधार बनाकर आज का दिन मत व्यतीत कीजिए
💮🚩💮 शुभ विचार 💮🚩💮
शाकेन रोगा वर्ध्दते पयसो वर्ध्दते तनुः ।
घृतेन वर्ध्दते वीर्यं मांसान्मासं प्रवर्ध्दते ।।
।। चा o नी o।।
शाक से रोग, दूध से शरीर, घी से वीर्य और मांस से मांस की वृध्दि होती है।
🚩💮🚩 सुभाषितानि 🚩💮🚩
गीता -: ज्ञानकर्मसन्यास योग अo-04
गतसङ्गस्य मुक्तस्य ज्ञानावस्थितचेतसः ।,
यज्ञायाचरतः कर्म समग्रं प्रविलीयते ॥,
जिसकी आसक्ति सर्वथा नष्ट हो गई है, जो देहाभिमान और ममता से रहित हो गया है, जिसका चित्त निरन्तर परमात्मा के ज्ञान में स्थित रहता है- ऐसा केवल यज्ञसम्पादन के लिए कर्म करने वाले मनुष्य के सम्पूर्ण कर्म भलीभाँति विलीन हो जाते हैं॥,23॥,
💮🚩 नाम राशि और जन्म की राशि कहां कहां —
देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।
नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।
विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।
जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।
🌺 मिथिला पंचांग के अनुसार निम्न पंचांग —
(यहां काशी पंचांग के अनुसार सबकुछ है इसके तिथि और नक्षत्र आदि के समय में नौ मिनट जोड़ देने से मिथिला का पंचांग हो जाता है)
🙏श्री शुभ संवत् २०८१
🕉️ श्री शक संवत् १९४६
🌺 काशी पंचांग में सूर्योदय –०६::४७
🙏 सूर्यास्त –०५::१३
🕉️ पौष मास कृष्ण पक्ष षष्ठी तिथि दिन में –०१::४९ मिनट तक इसके बाद सप्तमी तिथि
🌺 पूर्व फाल्गुनी नक्षत्र चौबीस घंटे तक
🙏 प्रीति योग रात्रि में –०८::३३ मिनट तक इसके बाद आयुष्मान योग
🕉️ आज का राहुकाल दिन में ०९::०३ मिनट से १०::२३ मिनट तक
🙏 आज जिनका जन्मदिन है उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏 हैप्पी बर्थ डे। जन्मदिन के पवित्र अवसर पर आप सरसों तेल या घी के पांच दीये जलाइये जिससे कि आपके जीवन में भी सफलता सुख समृद्धि का प्रकाश जगमाता रहे और भगवान से अपने और अपने परिवार के लिए मंगलकारी जीवन की कामना कीजिए मोमबत्ती या दीया बुझाइए नहीं। दूसरी बात कि आप अपनी आयु मत बताइए आयु की संख्या के अनुसार मोमबत्ती या फिर दीये मत जलाइये इससे आपकी आयु क्षीण होती है सुख समृद्धि में कमी आती है लोगों की बुरी नजर लग जाती है भगवान को प्रसाद चढ़ाएं और मिलकर ग्रहण करें🙏🙏
🕉️ आज आपका दिन मंगलमय हो आपको सफलता मिले आप सपरिवार हंसते मुस्कुराते हुए रहिये 👏🙏 और अपने परिवार को तनावमुक्त रखिये 🙏 *योग प्राणायाम कुछ हल्के व्यायाम कीजिए संतुलित आहार लीजिए 🙏 और नशा अहंकार को छोड़ कर जीवन का वास्तविक आनंद लीजिए
🙏
🕉️🕉️🙏🌺👏🕉️🙏🌺👏🕉️🙏🌺👏
आज आपका राशिफल :- २१::१२::२०२४ शनिवार 🙏🙏 👏 👏
१ 💐मेष राशि–
ग्रहों की स्थिति के अनुसार आज आपकी राशिफल अधिकांश ग्रहों का अच्छा प्रभाव है और शुभ फल देने वाला है इसीलिए आज आप जो भी काम करते हैं अंदर से प्रयास करके और श्रद्धा से कीजिए। आज आपको दिन भर नई नई चुनौतियों का सामना करना होगा तो नई-नई सफलताओं का आर्थिक समृद्धि का आनंद भी मिलता रहेगा। अपना दांपत्य और पारिवारिक जीवन जितना संभव हो सके मधुर बनाइए अपने घर में और ऑफिस में चुगली करने वालों से आपस में फूट डालने वालों से बुद्धिमानी से दूरी बनाकर रखिए अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दीजिए।दोहरे चरित्र वालों से आर्थिक या वैचारिक लेनदेन नहीं के बराबर कीजिए।आज दिन के आरंभ से दिन के अंत तक देर रात तक आपकी राशि पर धन और सफलता की वर्षा होती रहेगी।
२👏 वृष राशि–
अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दीजिए वैसा भजन बिल्कुल नहीं कीजिए लवर से संबंधित समस्या रहती है तो अपने खान-पान पर पूरा ध्यान दीजिए। यथासंभव प्रयास करते रहिए और अपने परिश्रम से दिनभर अपने कार्य पर अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित कीजिए अधिक तनाव में नहीं रही अंदर से खुश रहिए और आज की सफलता का आनंद लीजिए ।जैसे-जैसे आप परिश्रम करते जाएंगे अपने कार्य में रुचि दिखाएगा आपको सफलता मिलती जाएगी।
३💐 मिथुन राशि —
मान सम्मान की भावना को त्याग कर आप अपना काम कीजिए अपने कर्तव्य पर अडिग रहिए। आज पूरा ध्यान अपने काम पर देना है आपको एक-एक प्रयास में आपको सफलता मिल सकती है जहां सफलता नहीं मिलेगी वहां आज आपको एक नया अनुभव होगा इसीलिए कोई भी निर्णय सोच कर लीजिएगा। अपने आलस पर पूरा नियंत्रण कीजिएगा जैसे-जैसे आप अपनी आत्मा से परेशान कीजिएगा वैसे-वैसे आपकी आर्थिक समृद्धि आपकी सफलता बढ़ती जाएगी और आपका भाग आज खुलकर साथ देगा।
४👏 कर्क राशि ––
आज बहुत अधिक जोखिम नहीं लीजिए आसानी से काम होने दीजिए। अत्यधिक तनाव आपके प्रयास को आपका परिश्रम को गलत दिशा में ले जाएगा आप शारीरिक और मानसिक रूप से थक जाएंगे इसीलिए आज सफलता पर नियंत्रण कीजिए और आत्म बल से कम कीजिए आप अपने अधिकांश प्रयासों में सफल होने जा रहे हैं। मकान वाहन और शेयर बाजार में सावधानी से पैसा लगाइएगा अपने आवेश पर नियंत्रण कीजिएगा आज आपको नए पुराने सभी लोगों से अपेक्षित सहयोग मिलेगा और आपको आर्थिक आमदनी दो गुनी तीन यानी 10 गुना बढ़ सकते हैं तन मन से समर्पित होकर आज काम कीजिए और शरीर को सुरक्षा दे दीजिए।
५ 💐सिंह राशि –
अपने आवेश और ईगो दोनों पर नियंत्रण कीजिए आज भगत पर और अत्यधिक उदारता पर पूरा नियंत्रण कीजिए लोग आपसे लाभ लेंगे आपको लाभ लेंगे नहीं इसलिए आज जो भी कदम उठाते हैं सोच समझकर उठाइए। आर्थिक लेनदेन में पूरी सावधानी रखें कहीं हस्ताक्षर करने से पहले कहीं संधि करने से पहले पार्टनरशिप करने से पहले हजार बार सोच लीजिए अपने अलसी पर पूरा नियंत्रण कीजिए आज का दिन आपको सकट चौथ करने वाले सफलता देगा आर्थिक स्थिति में पर्याप्त वृद्धि होगी इसलिए आज जो भी काम करते हैं अपने निष्ठा से कीजिए अपना दांपत्य जीवन मधुर बना कर रखें पारिवारिक जीवन मधुर बना कर रखें विवादों से बचने का पूरा प्रयास कीजिए संवाद कीजिए।
६ 👏कन्या राशि —
अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दीजिए आज कदम कदम पर आपको सफलता मिलेगी और आपकी परीक्षा भी होगी अपने घर से आप सब कुछ प्राप्त कर सकते हैं संवेदनशील विषयों पर स्पर्श मत कीजिए छोड़ दीजिए आप अपने व्यवसाय पर पूरा ध्यान दीजिए अपने आर्थिक स्रोत को बढ़ाने में पूरा ध्यान दीजिए। मन ही मन सोच कर कदम उठाइए आप आगे क्या करने जा रहे हैं सबको मत बताइए अज्ञात लोगों के साथ काम आरंभ मत कीजिए नए स्थान का चयन आज छोड़ दीजिए अत्यधिक आवश्यकता हो तो नया स्थान से संबंध स्थापित कर सकते हैं।
७ 💐तुला राशि —
कोई भी नया काम आरंभ करने से पहले उसे व्यक्ति और परिस्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त कर लीजिए आज आपके पास कुछ नए अवसर आ सकते हैं और कुछ ऐसे भी काम भी आएंगे जो आपको पहले नहीं मिला था आज अनायास आपको आमदनी के कई अवसर मिलेंगे तो उतना ही काम लीजिए जितना आप कर सकते हैं आज का दिन आपकी आर्थिक समृद्धि के लिए बहुत सुंदर है आपके व्यापारिक वृद्धि के लिए बहुत सुंदर है अपने संबंधियों से माता-पिता से घर में ऑफिस में मधुर वातावरण बनाकर रखना आपके लिए हितकारी है।
८ 🪷वृश्चिक राशि —
अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दीजिए अलसी का चादर उतार कर परिश्रम का जामा पहना और कर्म भूमि में आ जाइए आज आपको आशातीत सफलता मिलेगी मनोनकुल आमदनी होगी लोगों से स्नेह मिलेगा सम्मान मिलेगा परिस्थितियों आपके साथ देंगे इसीलिए आज आप शारीरिक और मानसिक रूप से फिर रहिए और अंदर से खुश रहिए पूरे निष्ठा से लगन से कम कीजिए। धन का अपव्यय नहीं कीजिए। स्वार्थी लोगों से दूरी बनाकर रहिए।
९ 🌺धनु राशि —
अचानक कहीं की यात्रा नहीं कीजिए अनावश्यक धन का ब्याह नहीं कीजिए अपने परिवार में जो फूट डालने वाले हैं उनसे मनोवैज्ञानिक रूप से दूरी बनाकर रखिए रोने वाले लोगों के मायाजाल से बचने का प्रयास कीजिए। सबसे सफलता मिलेगी आज आपको आपकी आमदनी भी काफी अच्छी रहेगी लोगों का भरपूर प्यार और स्नेह मिलेगा दिनभर सफलता का आनंद मिलेगा। बाधाएं भी आती रहेंगी। पूरी निष्ठा से मनोयोग से कम कीजिए हर मोर्चे पर आप सफल होने जा रहे हैं
१० 👏मकर राशि —
कहीं भी हस्ताक्षर करने से पहले पार्टनरशिप पढ़ने से पहले किसी पर अंधविश्वास करने से पहले कुछ देर सो लीजिए आज कहीं आप झूठ लोगों के माया जाल में गिरने तो नहीं जा रहे हैं। अपने ऑफिस में परिवार में मार्मिताव नहीं कीजिएगा आज आपको अपनी इच्छा के अनुसार सफलता मिलेगी
११💐 कुम्भ राशि —
आपकी राशि पर कई शुभ ग्रहों का प्रभाव है। अपने व्यवसाय को आप जहां तक आगे बढ़ना चाहते हैं बढ़ा सकते हैं किंतु धूर्त लोगों से सावधान रहना होगा आपको आज और कल दो दिन कहीं भी कुछ लेनदेन करने से पहले हजार बार सोच लीजिएगा भारी भरकम सफलता मिलेगी अपने देश और देश से बाहर हर जगह आपको सफलता है आज अपने परिश्रम में कोई कमी नहीं कीजिए
१२🚩मीन राशि ––
अपना दांपत्य जीवन मधुर बनाकर रखें परिवार में अपने ऑफिस में क्रोध करने वालों से दूरी बनाकर रखिएगा जिनका चरित्र दो तरह का है वैसे लोगों से कोई लेन देन नहीं कीजिएगा आपका दिन सफलताओं से होगा हर प्रकार के मंगल मिलता रहेगा।