Search
Close this search box.

गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव पर रांची में निकली प्रभातफेरी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रांची: गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई. तीसरे दिन गुरुवार को प्रभातफेरी सुबह 5.45 बजे गुरुद्वारा साहब के पार्किंग गेट से निकलकर विक्की मिढा, सरदार सुरजीत सिंह, हरीश नागपाल, के.के.स्टील वाले के घर, पूर्व पार्षद देवराज खत्री, सुभाष बजाज, हीरा झंडई, मनीष सरदाना, होलाराम तेहरी की गली तथा विवेकानन्द अस्पताल होते हुए दर्शन दिऊडी गेट वापस पहुंचकर अरदास के साथ समाप्त हो गई. फेरी के समापन पर सत्संग सभा द्वारा संगत के लिए चाय नाश्ते का लंगर चलाया गया.

फेरी में शामिल स्त्री सत्संग सभा की बबली दुआ, गीता कटारिया, शीतल मुंजाल, मंजीत कौर, नीता मिढ़ा, रेशमा गिरधर, इंदु पपनेजा,गूंज काठपाल,बबीता पपनेजा ने ” जो मांगे ठाकुर अपुने ते सोइ सोइ देवै……..” एवं ” दर्शन देख जीवां गुरु तेरा पूरण करम होये प्रभु मेरा……” तथा ” मेरे राम राइ, तूं संता का संत तेरे,तेरे सेवक कउ भउ किछु नाही, जमु नही आवै नेरे…….” जैसे कई शबद गायन करते हुए कॉलोनी की गलियों को भक्तिमय कर दिया. सरदार छोटू सिंह ने निशान साहब उठाकर प्रभातफेरी की अगुवाई की.मनीष मिढ़ा ने श्रद्धालुओं के घरों के सामने कुशल क्षेम की अरदास की.

सत्संग सभा के सचिव अर्जुन देव मिढ़ा ने बताया कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के 358वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में तीन विशेष दीवान सजाए जाएंगे.पहला दीवान 11 जनवरी,शनिवार को सुबह 8 से 10 बजे तक सजाया जाएगा, दूसरा दीवान रात 8 से 11.00 बजे तक सजेगा एवं तीसरा दीवान 12 जनवरी, रविवार को सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2.30 बजे तक सजाया जाएगा. इन सभी दीवानों में सिख पंथ के प्रसिद्ध रागी जत्था भाई गुरमन प्रीत सिंह जी,दिल्ली वाले शबद गायन कर साध संगत को निहाल करेंगे.सभी दीवानों की समाप्ति के बाद गुरु का अटूट लंगर चलाया जाएगा.

प्रभात फेरी में द्वारका दास मुंजाल,अशोक गेरा,हरगोबिंद सिंह,मोहन काठपाल,सुरेश मिढ़ा,अनूप गिरधर,विनोद सुखीजा,जीवन मिढ़ा,महेंद्र अरोड़ा,बसंत काठपाल,मोहित झंडई,राकेश गिरधर ,आशु मिढ़ा,नवीन मिढ़ा,राजेन्द्र मक्कड़,इन्दर मिढ़ा,गुलशन मिढ़ा,रौनक ग्रोवर,सूरज झंडई,आशीष दुआ, विनीत खत्री, रिक्की मिढ़ा, हरीश तेहरी, भरत गाबा,अश्विनी सुखीजा, पंकज मिढ़ा, हरविंदर सिंह,प्रकाश गिरधर, गौरव मिढ़ा, तनय काठपाल,अमन डावरा, पियूष मिढ़ा, उमेश मुंजाल, कमल मुंजाल, मनीष गिरधर, अमन सचदेवा, कमल अरोड़ा, ज्ञान मादन पोत्रा, प्रवीण मुंजाल,चंदन गिरधर,बंसी मल्होत्रा,अमर मुंजाल,बिमला मिढ़ा,मीना गिरधर, मंजीत कौर,किरण अरोड़ा,ममता थरेजा, ममता सरदाना, नीतू किंगर, खुशबू मिढ़ा, अंजू काठपाल, सुषमा गिरधर, मनोहरी काठपाल समेत अन्य शामिल हुए.

Leave a Comment

और पढ़ें