Search
Close this search box.

सचु कहूँ सुन लेहु सभै जिन प्रेम कियो तिन ही प्रभु पायो..\

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रांची : श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में गुरुनानक सत्संग सभा द्वारा आज पांचवें दिन
28 दिसंबर,शनिवार को प्रभात फेरी निकली गई.
प्रभात फेरी सुबह 5.45 बजे गुरुद्वारा साहिब के दर्शन दिऊडी गेट से निकल कर ललित किंगर,मनोहर लाल मिढा ,पवन पपनेजा,रमेश तेहरी,श्याम लाल गाबा,अर्जुन देव मिढा,गुलशन मिढ़ा की गलियों से होते हुए वापस दर्शन दिऊडी गेट पहुंचकर सुबह 8 बजे समाप्त हो गई.

फेरी में शामिल स्त्री सत्संग सभा की बबली दुआ,गीता कटारिया,शीतल मुंजाल,मंजीत कौर,नीता मिढ़ा,रेशमा गिरधर,इंदु पपनेजा,गूंज काठपाल,बबीता पपनेजा एवं जसपाल मुंजाल ने ” गोबिंद प्रीत लगी अत प्यारी…… ” एवं ” सचु कहूँ सुन लेहु सभै जिन प्रेम कियो तिन ही प्रभु पायो………” तथा ” गुन गोबिंद गाइयो नहीं जनमु अकारथ कीनु…….. ” जैसे कई शबद गायन करते हुए कॉलोनी की गलियों में भक्ति रस घोला.

सरदार छोटू सिंह ने निशान साहब उठाकर प्रभातफेरी की अगुवाई की.मनीष मिढ़ा ने श्रद्धालुओं के घरों के सामने वाहेगुरु से कुशल क्षेम की अरदास की.

सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि सत्संग सभा द्वारा श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में निकाली जा रही प्रभात फेरी का समापन 31 दिसंबर को होगा और पटना साहिब में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व में शामिल होने के लिए गुरुनानक सत्संग सभा के 240 श्रद्धालुओं का जत्था तीन एवं चार जनवरी को हटिया रेलवे स्टेशन से हटिया सुपरफास्ट एक्सप्रेस द्वारा रवाना होगा.

प्रभात फेरी में द्वारका दास मुंजाल,अशोक गेरा,हरगोबिंद सिंह,मोहन काठपाल,सुरेश मिढ़ा,अनूप गिरधर,विनोद सुखीजा,जीवन मिढ़ा,महेंद्र अरोड़ा,बसंत काठपाल,मोहित झंडई,राकेश गिरधर ,आशु मिढ़ा,नवीन मिढ़ा,राजेन्द्र मक्कड़,इन्दर मिढ़ा,गुलशन मिढ़ा,रौनक ग्रोवर,सूरज झंडई,आशीष दुआ,विनीत खत्री,भगवान थरेजा,जितेश बेदी,रिक्की मिढ़ा,हरीश तेहरी,भरत गाबा,कुणाल चूचरा,पंकज मिढ़ा,हरविंदर सिंह,प्रकाश गिरधर,गौरव मिढ़ा,तनय काठपाल,अमन डावरा,पियूष मिढ़ा,उमेश मुंजाल,कमल मुंजाल,मनीष गिरधर,अमन सचदेवा,कमल अरोड़ा, ज्ञान मादन पोत्रा,प्रवीण मुंजाल,चंदन गिरधर,बंसी मल्होत्रा,अमर मुंजाल,बिमला मिढ़ा,मीना गिरधर, मंजीत कौर,किरण अरोड़ा,ममता थरेजा,ममता सरदाना,नीतू किंगर,खुशबू मिढ़ा,अंजू काठपाल,सुषमा गिरधर,मनोहरी काठपाल,श्वेता मुंजाल,गुड़िया तलेजा समेत अन्य शामिल हुए.

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool