Search
Close this search box.

जमशेदपुर : टाटा स्टील के एमडी ने रुसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस में नये साल का किया स्वागत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर।जमशेदपुर में नये साल के स्वागत के लिए टाटा स्टील के एमडी सह सीईओ टीवी नरेंद्रन ने रुसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस में केक काटा। इस अवसर पर शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे। टीवी नरेंद्रन के साथ टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट (कॉरपोरेट सर्विसेज) चाणक्य चौधरी और टिनप्लेट के पूर्व एमडी व वरिष्ठ समाजसेवी आरएन शर्मा ने भी केक काटा।

कार्यक्रम के दौरान टीवी नरेंद्रन ने अपने संबोधन में कहा कि वर्ष 2025 स्टील व्यवसाय के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होगा। उन्होंने बताया कि टाटा स्टील अब एक वैश्विक कंपनी बन चुकी है, और विश्व में कहीं भी होने वाली घटनाओं का इस पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। स्टील बाजार में आयी गिरावट के कारण कंपनी कई महत्वपूर्ण निर्णय ले रही है।

उन्होंने कहा कि जमशेदपुर को आगे ले जाने के लिए शहरवासियों का सहयोग आवश्यक है। शहर को स्वच्छ और बेहतर बनाए रखने में नागरिकों की भागीदारी महत्वपूर्ण होगी। उन्होंने यह भी कहा कि टाटा स्टील के कलिंगानगर प्लांट में विस्तार का काम जारी है, और इसके पूरा होने के बाद कंपनी का विस्तार कार्यक्रम पूर्ण हो जाएगा।

टीवी नरेंद्रन ने विश्वास जताया कि आने वाला समय बेहतर होगा, लेकिन चुनौतियों से निपटने के लिए सभी को तैयार रहना होगा। उन्होंने जमशेदपुर शहर के विकास और स्टील व्यवसाय को मजबूत बनाने में सभी के सहयोग की उम्मीद जताई।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool