गढ़वा। अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने बुधवार को गढ़वा प्रखंड के जरगढ़ गांव के समीप अवस्थित मुसहर टोली पहुंचकर यहां छोटे बच्चों को उपहार स्वरूप गर्म कपड़े देकर उनके साथ अंग्रेजी नव वर्ष मनाया। दरअसल, पिछले दिनों ‘कॉफी विद एसडीएम’ कार्यक्रम में पहुंचे स्थानीय व्यवसायियों से उन्होंने अपील की थी कि सभी लोग यथाशक्ति गर्म कपड़े जैसे स्वेटर, जैकेट, टोपी, मफलर, शाल आदि कपड़े इकट्ठा कर जरूरतमंदों के बीच में वितरित करवाने की सामूहिक मुहिम में स्वैच्छिक रूप से शामिल हों। उसी क्रम में गढ़वा के कुछ व्यापारियों की ओर से गर्म कपड़े उपलब्ध करवाने का सिलसिला आरंभ हो गया है। एसडीओ की ओर से आज इन मुसहर बच्चों के बीच जो गरम जैकेट, स्वेटर आदि बांटे गये हैं वे उसी मुहिम के तहत प्राप्त हुए थे।
नव वर्ष के दिन गर्म कपड़े और अन्य उपहार पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। इस दौरान स्थानीय व्यवसायी कमलेश अग्रवाल एवं एसडीओ कार्यालय के कुछ कर्मचारी भी उनके साथ मौजूद थे। संजय कुमार ने समाज के सक्षम लोगों से पुनः अपील की कि वे अपनी सामर्थ्य अनुसार इस सर्दी के मौसम में जरूरतमंदों के बीच गर्म कपड़े बांटने के लिए अपने-अपने स्तर से अपने आस पास के क्षेत्रों में मुहिम चलाएं।