Search
Close this search box.

Pahalgam Attack: भारत ने लिए पांच बड़े फैसले, उच्चायोग बंद, नागरिकों के वीजा रद्द; अटारी बॉर्डर भी बंद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

  • सिंधू जल समझौता रोका, भारत में पाकिस्तानी दूतावास और अटारी बॉर्डर होगा बंद… CCS बैठक में लिए गए बड़े फैसले
जम्मू-कश्मीर: (Jammu Kashmir) के पहलगाम के बैसरन में मंगलवार (22 अप्रैल) को बड़ा आतंकी हमला हुआ. इस हमले में 28 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमले के वक्त आतंकियों ने चुन-चुनकर पर्यटकों को निशाना बनाया. इस हमले से पूरे देश में आक्रोश है. वहीं, आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई सीसीएस की बैठक में कुछ बड़े फैसले भी लिए गए हैं. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि सीसीएस फैसले में सिंधु जल समझौते को रोक दिया गया है.
  1. सिंधु जल समझौते को रोका गया है.
  2. पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द करने का फैसला लिया गया है.
  3. भारत में पाकिस्तानी दूतावास को बंद किया जाएगा.
  4. 48 घंटे में पाकिस्तानी राजनयिकों को भारत छोड़ने को कहा गया है.
  5. अटारी बॉर्डर चेकपोस्ट को भी बंद करने का फैसला लिया गया है.
ढाई घंटे तक चली सीसीएस की बैठक
पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद आज शाम प्रधानंत्री आवास पर सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (सीसीएस) की बैठक हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल सहित कई शीर्ष अधिकारी भी शामिल हुए। यह बैठक ढाई घंटे तक चली।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool