Search
Close this search box.

कश्मीर हमले के विरोध में चाईबासा में कैंडल मार्च, NSUI paid tribute.

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चाईबासा: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई (पश्चिमी सिंहभूम) की ओर से गुरुवार शाम को चाईबासा में एक शांतिपूर्ण कैंडल मार्च निकाला गया। यह मार्च एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष अनीश गोप के नेतृत्व में शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पोस्ट ऑफिस चौक पर समाप्त हुआ।
मार्च के दौरान आतंकवाद के खिलाफ जनजागरूकता का संदेश दिया गया। मौके पर अनीश गोप ने कहा, “देश में बार-बार इस तरह की आतंकी घटनाएं मानवता के अस्तित्व पर प्रश्नचिह्न लगाती हैं। क्या धर्म, मानव धर्म से बड़ा हो सकता है? जम्मू-कश्मीर की शांत वादियों में सुकून की तलाश में निकले नागरिकों को इस निर्मम हमले का शिकार होना पड़ा, यह हमारे समाज के लिए एक गहरा आघात है।”
कार्यक्रम में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर दास, प्रवक्ता त्रिशानु राय, नगर अध्यक्ष मो. सलीम, प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां सहित एनएसयूआई, कोल्हान विश्वविद्यालय के अनेक छात्र नेता और सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने आतंकवाद की निंदा करते हुए शांति और एकता का संदेश दिया।

Leave a Comment

और पढ़ें