Post Views: 52
सरायकेला। सरायकेला-खरसावां जिले के आरआईटी थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये तीनों आरोपी गैर-जमानती मामलों में वांछित थे और लगातार कानून की आंखों में धूल झोंक कर फरार चल रहे थे।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में इच्छापुर निवासी प्रकाश लोहार, बंता नगर का राजू कालिंदी और रोड नंबर 24 का सुनील कुमार सिंह शामिल हैं। इन पर चोरी से संबंधित गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसके अतिरिक्त, सुनील कुमार सिंह पर घरेलू हिंसा से जुड़ा एक अन्य मामला—भारतीय दंड संहिता की धारा 498ए—भी दर्ज है।
इस कार्रवाई का नेतृत्व आरआईटी थाना प्रभारी विनय कुमार ने किया। विशेष रणनीति के तहत गठित पुलिस टीम ने छापेमारी के दौरान सशस्त्र बलों के सहयोग से आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। तीनों आरोपियों को गिरफ्तारी के बाद न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस का यह अभियान क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
