
बिहार के चर्चित व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। जांच में सामने आया है कि इस हत्याकांड की साजिश बेऊर जेल में बंद कुख्यात अपराधी अजय वर्मा ने रची थी, जिसे अशोक साव नामक शख्स ने सुपारी दी थी। इस पूरे षड्यंत्र के पीछे कारोबारी दुश्मनी या जमीन विवाद की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, अशोक साव ने अजय वर्मा को 10 लाख रुपये की सुपारी दी थी। इसके बाद अजय वर्मा ने अपने नेटवर्क के जरिये हत्या की योजना को अंजाम तक पहुंचाया। इसी कड़ी में मुख्य शूटर उमेश यादव उर्फ विजय को 3.5 लाख रुपये दिए गए थे। 4 जुलाई 2025 की रात, उमेश यादव ने गांधी मैदान थाना क्षेत्र में स्थित खेमका के अपार्टमेंट के बाहर उन्हें गोली मार दी। यह पूरी वारदात पास के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।
पूछताछ में कई अहम सुराग
हत्या के बाद पुलिस को बेऊर जेल से मिले कुछ सुरागों से अहम जानकारी मिली। जेल में छापेमारी के दौरान तीन मोबाइल फोन, सिम कार्ड और कुछ संदिग्ध नंबरों की पर्चियां जब्त की गईं, जिसके आधार पर पुलिस ने उमेश यादव को मालसलामी इलाके से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में उमेश ने हथियार आपूर्तिकर्ता विकास उर्फ राजा का नाम बताया, जो उसका पुराना सहयोगी था और अवैध हथियारों की आपूर्ति में संलिप्त रहा है। सोमवार देर रात पुलिस ने राजा के ठिकाने पर छापा मारा, लेकिन मुठभेड़ के दौरान उसकी मौत हो गई।
साजिश की जड़ तक पहुंची पुलिस
जांच में यह भी सामने आया कि उमेश 24 जून को दिल्ली से लौटने के बाद सीधे अजय वर्मा से मिलने गया था। पुलिस ने उमेश की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पिस्तौल, स्कूटी और 3 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। अब तक की जांच में यह साफ हो गया है कि हत्या की साजिश सुनियोजित थी और इसमें कई लोग शामिल थे।
डीजीपी करेंगे आज खुलासा
राज्य के डीजीपी विनय कुमार आज शाम 5 बजे पटना के सरदार पटेल भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले की विस्तृत जानकारी साझा करेंगे। इस दौरान आईजी जितेंद्र राणा, एसएसपी कार्तिकेय शर्मा सहित ऑपरेशन से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे।
गोपाल खेमका की हत्या ने बिहार की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बेऊर जेल से अपराध की साजिश और संगठित गैंग की भूमिका ने राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ा दी है। आज होने वाला पुलिस का खुलासा राजनीतिक और सामाजिक हलकों में व्यापक असर डाल सकता है।
ये भी पढ़ें: बिहार में दिल दहला देने वाली घटना: डायन बताकर महिला समेत परिवार के 5 लोगों को जिंदा जलाया