बलिया पहुंचीं पूर्व मंत्री स्वाति सिंह, पति और पॉलिटिक्स को लेकर दिया बड़ा बयान

उत्तर प्रदेश की पूर्व मंत्री स्वाति सिंह लंबे समय बाद अपने गृह जनपद बलिया पहुंचीं, जहां मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने पुराने विवादों और राजनीतिक भविष्य को लेकर खुलकर बातें कीं। खासतौर पर लखनऊ में उनके मल्टी-कौजीन रेस्टॉरेंट को लेकर उठे विवाद पर उन्होंने सफाई दी और पूर्व पति व मंत्री दयाशंकर सिंह से जुड़े सवाल पर भी प्रतिक्रिया दी।
“बियर बार नहीं, था मल्टी-कुजीन रेस्टोरेंट“
स्वाति सिंह ने कहा कि लखनऊ में उन्होंने एक मल्टी-कौजीन रेस्टॉरेंट का उद्घाटन किया था, जिसे बाद में जबरन “बियर बार” कहा गया। उन्होंने तर्क दिया, “अगर वो वाकई बियर बार था, तो अब तक चल कैसे रहा है? यूपी में बार के लिए लाइसेंस की सख्त प्रक्रिया है। अगर कुछ गलत होता, तो मैं पांच साल तक कैबिनेट में कैसे रह पाती?”
उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें कभी इस मामले को लेकर सवाल नहीं किया और जो भी जांच होनी थी, सरकार ने जरूर कराई होगी। स्वाति सिंह ने कहा, “अगर मैंने कुछ गलत किया होता तो शायद मैं इतने सालों तक मंत्री पद पर नहीं रहती। मैंने पूरी ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी निभाई।”
पूर्व पति दयाशंकर सिंह पर जवाब को किया टाल
जब उनसे पूछा गया कि क्या उनके पूर्व पति और मौजूदा परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के राजनीतिक कद के चलते वह खुद पीछे रह गईं, तो उन्होंने हँसते हुए इस सवाल को टाल दिया। उन्होंने कहा, “हमारा चेहरा कमल का फूल है, मोदी जी हैं, अमित शाह जी हैं और योगी आदित्यनाथ जी हैं। मैं 2017 में अपने चेहरे पर नहीं, बल्कि भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर चुनाव जीती थी।”
चुनाव लड़ने पर क्या कहा?
स्वाति सिंह से जब यह पूछा गया कि क्या वह भविष्य में बलिया से चुनाव लड़ना चाहेंगी, तो उन्होंने कहा, “मैं पार्टी की एक अनुशासित सिपाही हूं। अगर पार्टी मुझे बलिया से टिकट देती है, तो मैं जरूर चुनाव लड़ूंगी।” उन्होंने बताया कि वह एक मां भी हैं और दो बच्चों की देखरेख के चलते व्यस्तता रही, जिस कारण लंबे समय बाद बलिया आ पाईं।
ये भी पढ़ें: Bihar News: लखीसराय प्रशासन का कांवरियों को तोहफा, टोल टैक्स और लाइसेंस से छूट