कौन था चंदन मिश्रा? जिसपर पटना अस्पताल में दिनदहाड़े चली गोलियां…

राजधानी पटना में गुरुवार को उस समय सनसनी फैल गई जब दिन के उजाले में हथियारबंद बदमाशों ने एक बड़े निजी अस्पताल में घुसकर कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने वाले पांच हमलावर पिस्टल से लैस थे और बेहद सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
कौन था चंदन मिश्रा?
चंदन मिश्रा, बिहार के बक्सर जिले का रहने वाला था और पिछले डेढ़ दशक से आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय था। उस पर हत्या, रंगदारी और गैंग ऑपरेशन जैसे संगीन आरोप थे। वर्ष 2011 में पटना के इंडस्ट्रियल थाना क्षेत्र में दो चर्चित हत्याओं — भरत राय और शिवजी खरवार की हत्या — में उसका नाम सामने आया था। इसके अलावा वह जेल क्लर्क हैदर अली हत्याकांड और चूना कारोबारी राजेंद्र केसरी की हत्या जैसे मामलों में भी नामजद रहा।
राजेंद्र केसरी की हत्या के मामले में पटना हाईकोर्ट ने 12 फरवरी 2020 को उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। हाल ही में उसे भागलपुर जेल से बेउर जेल स्थानांतरित किया गया था। पैरोल पर रिहा होने के बाद वह इलाज के नाम पर पटना के एक अस्पताल में भर्ती था और 18 जुलाई को दोबारा जेल में सरेंडर करने वाला था, लेकिन इससे पहले ही उसकी हत्या कर दी गई।
क्या गैंगवार की वजह से हुई हत्या?
प्रारंभिक जांच में पुलिस को आशंका है कि चंदन मिश्रा की हत्या के पीछे गैंगवार हो सकता है। जिस प्रकार हमलावर सीधे अस्पताल में घुसे और निशाना बनाकर गोलीबारी की, वह इस बात की ओर इशारा करता है कि पूरी वारदात पूर्व नियोजित थी।
चंदन मिश्रा खुद ‘बक्सर का शेरू’ नाम से एक गैंग ऑपरेट करता था और बिहार के कई इलाकों में उसका नेटवर्क फैला हुआ था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, उसका संपर्क कई अन्य कुख्यात अपराधियों और गैंगों से भी था।
मुखबिरी का शक, जांच में जुटी पुलिस
हत्या की टाइमिंग और लोकेशन को देखते हुए पुलिस को संदेह है कि अपराधियों को चंदन की मौजूदगी की जानकारी अस्पताल या जेल के किसी अंदरूनी व्यक्ति ने दी हो सकती है। चूंकि वह 24 घंटे बाद जेल लौटने वाला था, ऐसे में इस तरह का सटीक समयबद्ध हमला बिना अंदरूनी जानकारी के मुमकिन नहीं लगता।
पुलिस की कई टीमें जांच में जुट गई हैं। अस्पताल का सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और क्राइम नेटवर्क से जुड़े संभावित संदिग्धों पर निगरानी रखी जा रही है। पटना पुलिस ने भरोसा जताया है कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: अहमदाबाद विमान हादसे पर विदेशी मीडिया की रिपोर्टिंग पर नाराज हुआ AAIB, संयम बरतने की अपील