महाराष्ट्र विधानसभा परिसर में हंगामा: पडलकर और आव्हाड के समर्थकों के बीच मारपीट

महाराष्ट्र की राजनीति में शुक्रवार को उस समय बड़ा बवाल खड़ा हो गया, जब विधानसभा परिसर के भीतर ही दो विधायकों के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हो गई। यह विवाद बीजेपी विधायक गोपीचंद पडलकर और एनसीपी (शरद गुट) के विधायक जितेंद्र आव्हाड के समर्थकों के बीच हुआ। मामले को लेकर मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष और विपक्ष के नेताओं की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं।
दरअसल, क्या हुआ था?
पूरा विवाद गुरुवार को गाड़ी का दरवाजा बंद करने की एक घटना से शुरू हुआ। गोपीचंद पडलकर जब अपनी कार से उतर रहे थे, उसी दौरान कथित रूप से उन्होंने जानबूझकर दरवाजा बंद कर दिया, जिससे पास ही मौजूद जितेंद्र आव्हाड को चोट लगने की आशंका हुई। इसी बात को लेकर दोनों विधायकों के बीच कथित गाली-गलौज और सड़क जैसी बहस हो गई।
हालांकि उस वक्त मामला शांत हो गया था, लेकिन शुक्रवार को इस विवाद ने उग्र रूप ले लिया और विधानसभा परिसर में ही दोनों नेताओं के समर्थक भिड़ गए। देखते ही देखते मौके पर हाथापाई और धक्का-मुक्की शुरू हो गई, जिससे विधायकों की सुरक्षा और सदन की मर्यादा पर सवाल उठने लगे हैं।
मुख्यमंत्री का सख्त संदेश
डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इस घटना को लेकर कहा कि, “विधानसभा परिसर में इस तरह की घटनाएं पूरी तरह से अस्वीकार्य हैं। इससे सदन की गरिमा को ठेस पहुंचती है। विधानसभा अध्यक्ष और विधानपरिषद सभापति ने इस पर संज्ञान लिया है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
उन्होंने आगे कहा कि मामले की जांच रिपोर्ट जल्द ही प्रस्तुत की जाएगी और दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ विधानसभा नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी।
उद्धव ठाकरे ने की तीखी टिप्पणी
शिवसेना (उद्धव गुट) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने घटना पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “ये समर्थक हैं या गुंडे? ऐसे लोग विधानसभा परिसर में कैसे पहुंचे? इनकी पहचान कर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए।”
उन्होंने इसे सुरक्षा व्यवस्था की गंभीर चूक बताया और मांग की कि भविष्य में ऐसे तत्वों को विधानसभा परिसर में घुसने की अनुमति न दी जाए।
जितेंद्र आव्हाड को मिल रही धमकियां
विधायक जितेंद्र आव्हाड ने सोशल मीडिया (एक्स) पर पोस्ट कर बताया कि उन्हें अब गाली-गलौज और धमकी भरे मैसेज मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे इस पूरे मामले को विधानसभा अध्यक्ष के सामने रखेंगे और सभी धमकियों की शिकायत करेंगे।
ये भी पढ़ें: अहमदाबाद विमान हादसे पर विदेशी मीडिया की रिपोर्टिंग पर नाराज हुआ AAIB, संयम बरतने की अपील