बेंगलुरु के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में कोई विस्फोटक नहीं मिला

देश की राजधानी दिल्ली के बाद अब बेंगलुरु में भी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। शुक्रवार सुबह बेंगलुरु के आरआर नगर, केंगेरी और अन्य इलाकों के लगभग 40 निजी स्कूलों को ईमेल के जरिए बम धमाके की चेतावनी दी गई। ईमेल में दावा किया गया कि स्कूल की कक्षाओं में विस्फोटक रखे गए हैं।
सुबह-सुबह आया धमकी भरा ईमेल
शहर के कई स्कूलों को यह ईमेल सुबह 7:24 बजे मिला, जिसमें कहा गया कि कक्षाओं में टीएनटी (TNT) विस्फोटक रखे गए हैं। ईमेल में आगे लिखा था कि इन विस्फोटकों को काले प्लास्टिक बैग में छिपाया गया है। मेल मिलते ही स्कूल प्रशासन और पुलिस हरकत में आ गए।
सभी स्कूलों में तलाशी अभियान, कुछ नहीं मिला
बम की धमकी के बाद पुलिस की टीमों ने बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वॉड और फायर ब्रिगेड के साथ सभी स्कूलों में सघन तलाशी ली। छात्रों और शिक्षकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। घंटों चली जांच में किसी भी स्कूल से कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली, जिससे राहत की सांस ली गई।
दिल्ली में भी मिल चुकी है ऐसी धमकी
ध्यान देने वाली बात यह है कि हाल ही में दिल्ली के करीब 20 स्कूलों को भी इसी तरह के धमकी भरे ईमेल मिले थे। उस मामले में भी कोई धमाका नहीं हुआ, और बाद में ईमेल को फर्जी पाया गया। इसी पैटर्न को देखते हुए बेंगलुरु पुलिस भी इस मामले को गंभीरता से ले रही है।
ईमेल भेजने वाले की तलाश जारी
बेंगलुरु पुलिस ने बताया कि ईमेल भेजने वाले की पहचान के लिए साइबर टीम को लगाया गया है। पुलिस यह जांच कर रही है कि कहीं यह किसी शरारती तत्व या फर्जी धमकी तो नहीं है। हालांकि, मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
स्कूलों में बढ़ाई गई सुरक्षा
पुलिस और शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को सुरक्षा उपाय सख्त करने के निर्देश दिए हैं। स्कूलों में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी, प्रवेश पर चेकिंग, और अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। प्रशासन ने अभिभावकों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांत रहने की अपील की है।
ये भी पढ़ें: PM मोदी की रैली से दूर रहेंगे दिलीप घोष, BJP बंगाल में बढ़ती खींचतान के संकेत