
देश के कई हिस्सों में मानसून की बारिश कहर बनकर टूट रही है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उससे सटे एनसीआर क्षेत्र में सोमवार सुबह से लगातार तेज बारिश का सिलसिला जारी है। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम जैसे इलाकों में जोरदार बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित हो गया है। कई प्रमुख सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे यातायात व्यवस्था चरमरा गई है।
सड़कों पर जलभराव, रफ्तार पर लगा ब्रेक
दिल्ली और एनसीआर के कई हिस्सों में जलभराव के चलते वाहन रेंगते नजर आए। सुबह काम पर निकलने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई इलाकों में लंबा ट्रैफिक जाम लगा रहा। खासकर बुराड़ी, धौला कुआं, आईटीओ, पटेल नगर, रोहिणी, जंगपुरा और विजय चौक जैसे व्यस्त क्षेत्रों में जलभराव के कारण आवाजाही बाधित हुई। कई जगहों पर पानी इतना भर गया कि सड़कें ही दिखाई नहीं दीं, जिससे हादसों की आशंका बढ़ गई।
बारिश के पानी में सड़कों के गड्ढे छिप गए हैं, जिससे राहगीरों और दोपहिया वाहन चालकों के लिए खतरा और बढ़ गया है। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने जलभराव की तस्वीरें और वीडियो साझा किए, जिनमें दिख रहा है कि कई जगह पानी गाड़ी के दरवाजों तक पहुंच गया।
रेड अलर्ट जारी, दोपहर तक जारी रह सकती है बारिश
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली और आसपास के इलाकों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। विभाग का अनुमान है कि सोमवार दोपहर तक तेज बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। इसके बाद भी हल्की से मध्यम बारिश अगले कुछ दिनों तक बनी रह सकती है।
तेज बारिश जहां एक ओर लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी है, वहीं दूसरी तरफ तापमान में गिरावट और प्रदूषण के स्तर में कमी आने से कुछ राहत भी मिली है। उमस भरी गर्मी से लोगों को फिलहाल राहत मिली है।
हर साल की वही कहानी
दिल्ली में मानसून के दौरान जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति अब कोई नई बात नहीं रही। हर साल भारी बारिश के साथ ही सड़कों का यही हाल देखने को मिलता है। हालांकि प्रशासन द्वारा लगातार सफाई और जलनिकासी व्यवस्था को बेहतर करने के दावे किए जाते हैं, लेकिन ज़मीनी हकीकत अब भी वही है – थोड़ी सी बारिश और सड़कों पर पानी का सैलाब।
ये भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर की बहस से बाहर रहे थरूर और तिवारी, मनीष तिवारी ने कसा तंज