https://whatsapp.com/channel/0029VajZKpiKWEKiaaMk4U3l
NationalPolitics

NDA के लिए पीएम मोदी और जे.पी. नड्डा करेंगे उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का चयन

उपराष्ट्रपति पद को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने एक अहम फैसला लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा को उम्मीदवार तय करने का अधिकार सौंप दिया है। यह निर्णय NDA नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया।

संसद परिसर में हुई अहम बैठक

गुरुवार को संसद भवन में भाजपा और सहयोगी दलों के प्रमुख नेताओं की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें यह रणनीतिक फैसला लिया गया। बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, जेडीयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह, शिवसेना के सांसद श्रीकांत शिंदे, तेलुगू देशम पार्टी के लवू श्रीकृष्ण देवरायलु और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान भी मौजूद रहे।

रिजिजू ने दी जानकारी

बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि एनडीए ने एकमत से प्रधानमंत्री मोदी और पार्टी अध्यक्ष नड्डा को उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के चयन की जिम्मेदारी सौंपने का फैसला लिया है।

9 सितंबर को होगा उपराष्ट्रपति पद का चुनाव

जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद उपराष्ट्रपति पद खाली हो गया है, और अब इस पर नए सिरे से चुनाव कराए जा रहे हैं। निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।

आयोग के अनुसार, 9 सितंबर 2025 को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा और मतगणना भी इसी दिन की जाएगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त 2025 तय की गई है।

यह अधिसूचना भारत के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव अधिनियम-1952 की धारा 4 की उप-धाराएं (1) और (4) के तहत जारी की गई है।

राजनीतिक हलकों में हलचल तेज

उपराष्ट्रपति पद को लेकर एनडीए की रणनीति और उम्मीदवार पर सबकी नजरें टिकी हैं। विपक्ष भी इस चुनाव के मद्देनज़र अपने पत्ते जल्द खोल सकता है। आने वाले दिनों में इस चुनावी प्रक्रिया को लेकर राजनीतिक गतिविधियां और तेज होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें: भारत पर अमेरिकी टैरिफ के फैसले से भड़का चीन, ट्रंप के आदेश को बताया गलत और पक्षपाती

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!