पूर्व पेंटागन अधिकारी ने आसिम मुनीर पर साधा निशाना, कहा ‘लादेन का वर्दीधारी रूप

अमेरिका के पेंटागन के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी माइकल रुबिन ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर पर कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने मुनीर की तुलना अल-कायदा सरगना ओसामा बिन लादेन से करते हुए कहा कि वह “वर्दी पहना हुआ लादेन हैं। यह बयान मुनीर द्वारा दिए गए हालिया परमाणु हमले के बयान के बाद आया है।
रुबिन ने पाकिस्तान पर गैर-जिम्मेदाराना रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि अमेरिकी धरती पर ऐसी धमकियां किसी भी हालत में स्वीकार्य नहीं हैं। उनके अनुसार, इस तरह के बयान इस बात पर संदेह पैदा करते हैं कि पाकिस्तान एक जिम्मेदार राष्ट्र के रूप में अपनी भूमिका निभा सकता है या नहीं।
अमेरिका दौरे पर दी थी धमकी
फ्लोरिडा के टैम्पा शहर में अमेरिकी सैन्य अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान आसिम मुनीर ने कहा था कि पाकिस्तान एक परमाणु संपन्न देश है और यदि देश पर संकट आया, तो वह “आधी दुनिया को भी अपने साथ डुबो देगा।” इस टिप्पणी को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आलोचना हो रही है।
‘आतंकवाद समर्थक देशों की सूची में डालने की मांग
रुबिन ने कहा कि पाकिस्तान की रणनीति और मानसिकता में किसी प्रकार की छूट देने से बदलाव संभव नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी कि पाकिस्तान आधी दुनिया को परमाणु हमले की धमकी दे रहा है, जो उसकी राज्यसत्ता की वैधता पर सवाल खड़ा करता है। उनका कहना है कि अब समय आ गया है कि अमेरिका पाकिस्तान को आतंकवाद प्रायोजित करने वाले देशों की सूची में शामिल करे और उसके साथ अपने संबंधों पर पुनर्विचार करे।
मुनीर पर वीज़ा प्रतिबंध की सिफारिश
पूर्व पेंटागन अधिकारी ने यह भी सुझाव दिया कि पाकिस्तान को गैर-नाटो सहयोगी का दर्जा तुरंत समाप्त किया जाए और उसे अमेरिकी सेंट्रल कमांड से बाहर कर दिया जाए। साथ ही, आसिम मुनीर को अमेरिका में अवांछित व्यक्ति घोषित कर तब तक वीज़ा न देने की बात कही, जब तक वह माफी न मांग लें और अपनी टिप्पणी पर सफाई न दें।
ये भी पढ़ें: मोदी को पता चल गया है बिहार में करारी हार होगी : सुधीर कुमार पप्पू